Chhattisgarh Government will Distribute Fortified Rice: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 10 आकांक्षी जिलों (Aspirational Districts) और 2 हाईबर्डन जिलों (High-Burden District) में, कुपोषण (Malnutrition) और एनीमिया (Anemia) जैसी बीमारी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 से पीडीएस सिस्टम के तहत, राशन कार्डधारी परिवारों को फोर्टिफाइड चावल (Fortified Rice) का वितरण किया जाएगा. वहीं राईस फोर्टिफिकेशन पर आने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार (State Government) उठाएगी.


दरअसल छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में लोग कुपोषण और एनीमिया से प्रभावित हैं. इससे समस्या से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए, राज्य सरकार विशेष पहल करते हुए यह फैसला लिया है. इसी के तहत 18 फरवरी को सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राज्य योजना के राशन कार्डों में चावल का वार्षिक आवंटन लगभग 3 लाख 89 हजार 486 टन है. 


इस चावल के फोर्टिफिकेशन के लिए लगभग 28.43 करोड़ और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आम लोगों को फायेदा पहुंचाने के लिए फोर्टिफाइड चावल के वितरण के लिए राज्य सरकार के जरिये 11.16 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान किया गया. इस तरह इस काम के लिए कुल मिला कर 39.59 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी.


 


Chhattisgarh News: बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव डी. पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें क्या कहा


इन जिलों में वितरण होगा फोर्टिफाइड चावल
फोर्टिफाइड चावल का वितरण राज्य के 10 आकांक्षी जिले कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा और 2 हाईबर्डन जिले कबीरधाम और रायगढ़ में किया जाएगा. इन जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राशन कार्डों की तरह ही राज्य योजना के राशन कार्डों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा. 


क्या है फोर्टिफाइड’ चावल
‘फोर्टिफाइड’ चावल आयरन और विटामिन से युक्त होता है. इस चावल में विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी12, फोलिक एसिड, आयरन और जिंक सभी पोषक तत्व का मिश्रण होता है. यह लोगों की खुराक में आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति के साथ ही कुपोषण के नियंत्रण में काफी हद तक मददगार होती है. इस लिए 12 जिलों में फोर्टिफाइड’ चावल का वितरण किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्थानीय कुलपति की मांग ने पकड़ा तूल, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया पलटवार