Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बोर्ड टॉपरों को आज से कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी, 125 स्टूडेंट्स को मिला मौका
छत्तीसगढ़ में 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को राज्य सरकार हेलीकॉप्टर राइड कराएगी. इस राइड में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने लिस्ट में जगह बनाई है.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बोर्ड टॉपरों को आज से कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी, 125 स्टूडेंट्स को मिला मौका Chhattisgarh state government will provide helicopter rides to toppers of 10th and 12th board exams ANN Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बोर्ड टॉपरों को आज से कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी, 125 स्टूडेंट्स को मिला मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/f466d24f10ba8ddce8c8806d6d2411b61665206256995449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों का आसमान में उड़ने का सपना पूरा होगा. शनिवार को बच्चों का हेलीकॉप्टर राइड (helicopter rides) शुरू होने वाली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद अब इसके तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार से ही हेलीकॉप्टर राइड करते हुए बच्चे दिखाई देंगे. इसकी शुरुआत रायपुर जिले में शनिवार सुबह होगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को खास अंदाज में सम्मानित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने प्रावीणय सूची में जगह बनाई है. इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र शामिल है. इन सभी को हेलीकॉप्टर से सैर कराई जाएगी.
एक बार में 7 बच्चों करेंगे सैर
राज्य सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजे से टॉपर बच्चों को आसमान में उड़ान भरेंगे. हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने के कारण एक बार में 7 विद्यार्थी ही सैर कराया जाएगा. इसके अनुसार 125 छात्रों को सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर 18 बार उड़ान भरेगी. वहीं शुक्रवार को टॉपर बच्चों को राइड से पहले जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है. इसके बाद अब ये बच्चे कल सुबह रायपुर हेलीपैड में राइड के लिए पहुंचेंगे.
Bastar: दशहरा के मुरिया दरबार रस्म में शामिल हुए सीएम बघेल, बस्तर को 173 करोड़ की दी सौगात
119 छात्रों के परिजनों का मिला सहमति पत्र
सैर से पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टॉपर बच्चों के परिजनों से सहमति के लिए हस्ताक्षर युक्त पत्र मांगा है. वहीं अब तक 119 छात्रों के परिजनों की सहमति पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास पहुंच गई है. माशिमं के सचिव प्रोफेसर वी.के. गोयल ने बताया कि अब तक हेलीकॉप्टर में सैर के लिए 119 छात्रों के परिजनों ने इच्छा जताई है.
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम ने की थी घोषणा
गौरतलब है कि 6 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि मैं कब हेलीकॉप्टर में बैठूंगी. मुख्यमंत्री ने इस पर कहा था कि जब तुम 12वीं कक्षा में टॉप करोगी, तब तुमको हेलीकॉप्टर में बैठाएंगे. उस समय स्मृति जिद पर अड़ गई कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर में बैठना है. मुख्यमंत्री ने उसकी जिद को पूरी करते हुए न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बहुत से विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई थी. मुख्यमंत्री ने 5 मई को घोषणा की थी कि इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपरों को हेलीकॉप्टर की सैर कराएंगे.
Watch: बस्तर में CM भूपेश बघेल ने खेला गिल्ली डंडा, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पर जानें क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)