Chhattisgarh News: गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और बस्तर की स्थानीय हल्बी बोली में अपने संबोधन की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 'भारत के सबसे बड़े तिहार गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल दाई- दीदी, भाई-बहिनी, संगवारी औउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार.' मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नाम अपना संदेश पढ़ा और अपने संबोधन में कई बड़ी घोषणाएं की.

आयोग का गठन करेगी सरकार


मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अगले वित्तीय वर्ष से छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा करने के साथ ही छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के संस्कृति और त्योहारों के संरक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपए हर साल देने की घोषणा की है. इसका लाभ बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समाज को अगले वित्तीय वर्ष से मिलना शुरू होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन करने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ के संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिए इस आयोग का गठन करने की घोषणा की.



ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की घोषणा


मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी घोषणा में महिला समूह, महिला उद्यमियों महिला व्यवसायियों और महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नवीन योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है. इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट  में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी विकसित करने का भी एलान किया है. वहीं सीएम बघेल ने ग्रामीण उद्योग नीति में भी कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सदृण बनाने रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की भी बात की. इसके अलावा प्रदेशभर के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अत्याधुनिक ऑनलाइन शिकायत और निराकरण प्रणाली विकसित की जाने के साथ-साथ हर साल राष्ट्रीय रामायण, मानस मंडली महोत्सव आयोजित करने और हर साल चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है.



थर्ड जेंडर के बस्तर फाइटर्स का सम्मान


सीएम बघेल ने खारून नदी में रिवरफ्रंट विकसित करने और 3 साल से पंजीकृत निर्माणि श्रमिकों को खुद का मकान बनाने के लिए 50 हजार अनुदान देने की योजना लाने की बात भी कही. घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने जगदलपुर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा और इसके अलावा पहली बार गणतंत्र दिवस के मार्चपास्ट में शामिल हुए थर्ड जेंडर के बस्तर फाइटर्स का सम्मान किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पहुंच अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और बसंत पंचमी के मौके पर मां दंतेश्वरी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए.