Chhattisgarh Husband Wife Dead Body: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर (Janjgir) जिले के कैथा गांव में पति-पत्नी की खून से सनी लाश (Dead Body) मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों की लाश करीब 4 दिन पुरानी बताई जा रही है. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में शुरू कर दी है. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या (Murder) की इस सनसनीखेज वारदात में मृतक दंपति के दामाद का हाथ होने की बात सामने आई है. पुलिस ने दामाद को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.


गांव वालों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात जांजगीर जिला के हसौद थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि यहां ग्राम कैथा में 60 वर्षीय विजय राम आजाद का परिवार निवास करता है. घर में विजय राम के अलावा उसकी पत्नी मंगली बाई आजाद रहती थी. पुलिस की मानें तो विजय राम का घर 24 तारीख से बंद था, उनकी कोई खैर खबर नहीं मिलने पर गांव के लोगों ने आज सुबह घर को खोलकर हकीकत जानने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही गांव के लोगों घर का दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में पति-पत्नी की लहूलुहान लाश देखकर उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. 


दामाद से पूछताछ कर रही है पुलिस 
लाश 4 दिन पुरानी होने के कारण उसमें कीड़े लग गए थे. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस की प्राथमिक जांच में विजय राम की बेटी जमुना और उसके पति दिनेश कुमार खूंटे के बीच अक्सर मारपीट होने की जानकारी सामने आई. पति की प्रताड़ना से तंग आकर जमुना अक्सर अपने मां-बाप के घर आ जाती थी. इसी बात को लेकर 24 मार्च को दामाद दिनेश कुमार अपने ससुराल आया हुआ था. पुलिस दामाद दिनेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है.


जल्द होगा मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चापा अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतकों के दमाद दिनेश कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस गांव में हुए इस हत्याकांड की गुत्थी को लगभग सुलझा लिया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल अभी आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. अब सवाल ये उठता है कि अगर दमाद ने अपने सास-ससुर की हत्या की है तो उसके पीछे क्या कारण है. इस सवाल का जवाब अब पुलिस के खुलासे के बाद ही पता चल पाएगा.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh के कोरबा में 'तुंहर पुलिस तुंहर द्वार' कार्यक्रम की हुई शुरुआत, जानें क्या है खास 


Fire in Factory: जशपुर में मिक्चर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुझाने में जुटी