Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में शुक्रवार सुबह जमकर बवाल मचा है. यहां दुर्गा विसर्जन करने वाली दो झांकियों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. इस बवाल में दर्जन भर लोग घायल हो गए. विसर्जन झांकी पर पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया अब वायरल हो गया है. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई है.
दो पक्षों के विवाद के बाद माता की झांकी पर पथराव
दरअसल बिलासपुर में हर वर्ष दशहरे के दूसरे दिन पूरे शहर में एक साथ झांकी निकालकर दुर्गा विसर्जन किया जाता है, बीती रात से ही शहर के गोल बाजार से लेकर पचरी घाट तक विसर्जन की तैयारियां की गई थी इस दौरान राजनैतिक और सामाजिक तौर पर झांकियों के स्वागत की व्यवस्था भी बनाई गई थी. झांकी आगे लेकर जाने को लेकर दो पक्षों में भिडंत हो गई और विवाद इतना बढ़ गया एक दूसरे पर पत्थर से हमला कर दिया. इससे विसर्जन में लगे वाहनों और डीजे को भारी नुकसान हुआ है.
पथराव में एक दर्जन लोग घायल
इस दो तरफा पथराव से शहर में हड़कंप मंच गया है. वायरल हो रहे वीडियो में ये साफ देखा जा रहा है की दुर्गा मां की प्रतिमा के लिए बनाई गई झांकी पर पथराव किया जा रहा है. पथराव करने वाले पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल है मिली जानकारी के मुताबिक इस बवाल में अबतक एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना आई है. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने कहा - बहुत जल्द होगी गिरफ्तारी
शहर में हुए हंगामे को लेकर बिलासपुर एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने कहा कि आज सुबह 6 बजे सदर बाजार में दो समितियों के भिड़ंत हुआ है. विसर्जन झांकी को आगे लेकर जाने के लिए ये विवाद हुआ है. दोनों पक्ष ने शिकायत की इसपर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. विवेचना के दौरान अभी तथ्य और आएंगे. इसके बाद आगे विधि संगत कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगों की पहचान हुई जिसके लिए अलग अलग टीम लगाई गई है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल
शहर में इतना बड़ा बवाल होने के बाद अब लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठ रहे है. क्योंकि कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बात करने पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी जिले में बड़े स्तर में झांकी निकाली जा रही तो नदारद रहे. हंगामे के बाद गिनती के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों का विवाद सुलझाने लगे लेकिन तब तक हंगामे का वीडियो पूरे प्रदेश में वायरल हो गया था.