Covid-19 Restrictions in Chhattisgarh:  देश के तमाम राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना (Corona Virus) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 1 हजार 59 लोगों की कोविड-19 (Covid-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 977 हो गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ का रायपुर जिला (Raipur) कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. रायपुर में पिछले 24 घंटे में 343 नए केस सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद प्रदेश में अब कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार 604 हो गया है.  वहीं कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन से प्रतिबंध लगाए गए हैं.


कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने ये प्रतिबंध लगाए हैं



  • छत्तीसगढ़ में जुलूस, रैलियों, सार्वजनिक समारोह पर पाबंदी

  •  सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों पर रहेगी रोक

  •  4% से ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों में क्लैम्प डाउन

  • 4% से ज्यादा संक्रमण दर पर जिले में स्कूल बंद

  •  मॉल, सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, जिम में एक तिहाई लोगों को प्रवेश


इसके अलावा राज्य सरकार ने रेलवे स्टेशनों और सीमाओं पर कोरोना वायरस के लिए रैंडम टेस्ट करने का फैसला लिया है. सीएमओ ने कहा है कि अस्पताल के बिस्तरों, दवाओं के स्टॉक और ऑक्सीजन की उपलब्धता की दैनिक रिपोर्ट देनी होगी


संक्रमण की दर 4 फीसदी से ज्यादा होने पर माल-रेस्टोरेंट सब होंगे बंद


इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला किया है कि जिन ज़िलों में कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी या उससे ज्यादा है, वहां कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे. आदेश में कहा गया है कि ऐसे ज़िलों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पुस्तकालय, स्विमिंग पूल, मॉल, सिनेमा, मैरिज पैलेस, होटल, रेस्तरां, सभागार बंद कर दिए जाएं. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया जाएं.


छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले हुए दुगने


बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं. यहां मंगलवार को 1059 नए मामले सामने आए. जबकि एक दिन पहले प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1942 थी. इस समय रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 847 एक्टिव केस हैं. वहीं बिलासपुर में 519 और रायगढ़ जिले में 494 सक्रिय मामले हैं.


ये भी पढ़ें


Raipur District Court Recruitment 2022: रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


कोरोना का आया एक और खतरनाक वेरिएंट IHU, अब तक 12 लोग हुए हैं संक्रमित