(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CLAT Result Raipur : छत्तीसगढ़ के अंश ने 12वीं बोर्ड और क्लैट की एक साथ तैयारी कर पाया 12वां स्थान, ऐसे मिली सफलता
छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने प्रतिकूल परिस्थितियों में CLAT-23 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) में राज्य में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अंश पराशर नाम के इस छात्र ने छत्तीसगढ़ में 12 वां स्थान हासिल किया है.
CLAT Result Raipur : किसी भी सपने को हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत, प्रबल इच्छाशक्ति, एकाग्रता और विपरीत परिस्थितियों में भी पॉजिटिव सोच का होना जरूरी है. अगर ये सभी आप में हैं तो आप कठिन से कठिन परीक्षा पास कर सकते हैं. रायपुर के अंश पराशर ने क्लैट परीक्षा में बारहवां स्थान हासिल किया है. आइए जानते हैं अंश की सफलता का क्या है राज:-
रायपुर के अंश को मिला छत्तीसगढ़ में 12 वां स्थान
रायपुर के रहने वाले अंश इसी जिले के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 12 वीं के छात्र हैं. अंश ने पिछले साल 18 दिसंबर को आयोजित CLAT-23 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा दी थी. इसका रिजल्ट जारी हो गया है.इसके अनुसार, अंश ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.अंश पराशर की CLAT-23 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1140 है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो 12 वां स्थान अंश को मिला है. इस सफलता से अंश और उसके परिजन बहुत खुश हैं.
सफलता का फॉर्मूला क्या है ?
अंश पराशर ने बताया कि CLAT-23 के लिए उन्होंने जब मार्च 2022 में तैयारी शुरू की तो राह आसान नहीं थी.सामने 12 वीं बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई तो थी ही, उन्हें मई 2022 में एक सर्जरी से गुजरना पड़ा. इस वजह से मई से जुलाई 2022 तक उनकी तैयारी प्रभावित हुई. इसके बावजूद अंश ने यह सोच लिया था कि 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित होने वाली CLAT-23 की परीक्षा में उन्हें अच्छे नम्बर लाने हैं. प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पॉजीटिव रहते हुए संयम से काम लेकर अगस्त से उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई के साथ- साथ CLAT-23 के लिए प्रतिदिन 6 से 8 घंटे की पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया.
अब UPSC की करेंगे तैयारी
प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग संस्थान की भूमिका के बारे में अंश का कहना है कि एक अच्छा कोचिंग संस्थान मार्गदर्शन का काम जरूर कर सकता है लेकिन छात्र को उस मार्ग पर चलना खुद पड़ता है.आपको बता दें कि अंश अपने विद्यार्थी जीवन के प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं और 5वीं कक्षा में 98 प्रतिशत, 8वीं में 97 प्रतिशत और 10वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किएं हैं.अंश ने बताया कि वे फ्यूचर में UPSC की तैयारी कर अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी करेंगे.