(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल से मिले से NSUI के छात्र नेता, आनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
Raipur News: एनएसयूआई के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है. एनएसयूआई ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मुलाकात कर ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की है.
Chhattisgarh Online Exam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. विश्वविद्यालय फिर से खुल गए हैं जिसके बाद परीक्षाओं के ऑफलाइन कराए जाने के विषय में चर्चा हो रही है. छात्र मांग कर रहे हैं कि, इस वर्ष भी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए, क्योंकि पढ़ाई ऑनलाइन हुई है. इसी मांग के समर्थन में एनएसयूआई (NSUI) ने शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मुलाकात कर एक बार और ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की है.
ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग
दरअसल, छात्रों का कहना है कि कोरोना के चलते पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान विश्विद्यालय बंद थे. इस लिए एक बार फिर छात्रों ने मांग की है की परीक्षा ऑनलाइन कराई जानी चाहिए. इसी मांग पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया है. प्रबंधन से ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग की जा रही है और शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इस दौरान एनएसयूआई ने ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.
ये हुई बातचीत
शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल से एनएसयूआई के नेताओं से मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है. सीएम और छात्र नेताओं की बातचीत से कॉलेज स्टूडेंट को एक बार फिर ऑनलाइन एग्जाम को आस जगी है. सीएम भूपेश बघेल ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग लेकर पहुंचे छात्र नेताओं से पूछा कि इसके बाद नहीं होगा...तो छात्र नेता बोले नहीं होगा, सीएम ने कहा पक्का तो फिर छात्र नेता बोले हां पक्का, सीएम ने आगे पूछा और डिमांड करोगे...तो छात्र नेताओं ने कहा नहीं करेंगे .
कुछ दिनों में हो जाएगा परीक्षा को लेकर निर्णय
सीएम से मुलाकात के बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार भी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है. ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई तो ऑनलाइन परीक्षा होनी चाहिए. छात्र लगातार ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए मांग कर रहे है. इसी लिए सभी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जा चुका है. सीएम भूपेश बघेल से भी ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग हमने की है. इसपर सीएम भूपेश बघेल ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. जल्द ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: