छत्तीसगढ़: सरकारी स्कूल के छात्र की आकस्मिक मौत पर 1 लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान, पढ़ें योजना की डिटेल
Chhattisgarh Student Protection Insurance Scheme: छत्तीसगढ़ छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1 लाख राशि मृत छात्रों के परिजनों को देने का प्रावधान है.
Chhattisgarh Student Protection Insurance Scheme: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की अगर किसी भी वजह से आकस्मिक मौत हो जाती है तो छत्तीसगढ़ छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1 लाख राशि मृतक के परिजनों को देने का प्रावधान है. अगर स्कूली बच्चा घायल हो जाता है तो 25 हजार तक की राशि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाती है. योजना की जानकारी नजदीकी सरकारी स्कूल या जिला शिक्षा विभाग से ली जा सकती है.
छात्र सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
दुर्ग जिले की बात की जाए तो पिछले दो वर्षों में 57 स्कूली बच्चों की मौत हो चुकी है और छत्तीसगढ़ छात्र सुरक्षा बीमा योजना से 55 स्कूली बच्चों के परिजन लाभान्वित हुए हैं. इस साल मृतक 2 बच्चों के परिजनों राशि मिलना अभी बाकी है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की दुर्घटना होने पर इलाज के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 25 हजार की राशि भी देने का प्रावधान है.
कहां और कैसे करें जमा करें फॉर्म
छत्तीसगढ़ छात्र सुरक्षा बीमा योजना के लिए जिला शिक्षा विभाग या ब्लॉक शिक्षा विभाग में आवेदन दिया जा सकता है. पहली से पांचवीं क्लास में पढ़ने वालों के अभिभावक ब्लॉक शिक्षा विभाग से संपर्क साध सकते हैं. छठी से 12वीं क्लास में पढ़ रहे बच्चों के परिजनों को जिला शिक्षा विभाग में आवेदन करना होगा. पहली से बारहवीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की दुर्घटना होने पर इलाज के लिए जिला शिक्षा विभाग में आवेदन कर 25 हजार रुपये हासिल किया जा सकता है.
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
बीमा योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे की मौत की वजह का सर्टिफिकेट देना होगा. डेथ सर्टिफिकेट और स्कूल के प्रिसिंपल या हेड मास्टर की तरफ से बच्चे के स्कूल और क्लास का नाम लिखा होना चाहिए. आधार कार्ड भी अनिवार्य है. जिला शिक्षा विभाग या ब्लॉक शिक्षा विभाग की तरफ से मिले आवेदन को पढ़कर मांगी गई जमा करना होगा. योजना का लाभ पाने के लिए शर्त है कि छत्तीसगढ़ सरकार के संचालित स्कूलों में बच्चा पढ़ रहे हो. निजी स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.
UP Election 2022: बीजेपी का ऑफर मिलने पर जयंत चौधरी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा