Chhattisgarh News: लोक सेवा आयोग के सचिव IAS सुधाकर खलको हटाए गए, शराब पीकर दफ्तर में हंगामा करने का है आरोप
छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा आयोग के सचिव सुधाकर खलखो को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.आईएएस अफसर पर शराब पीकर दफ्तर में जाने और हंगामा करने के आरोप लगाए गए हैं.
![Chhattisgarh News: लोक सेवा आयोग के सचिव IAS सुधाकर खलको हटाए गए, शराब पीकर दफ्तर में हंगामा करने का है आरोप Chhattisgarh Sudhakar Khalkho IAS secretary of Public Service Commission removed ANN Chhattisgarh News: लोक सेवा आयोग के सचिव IAS सुधाकर खलको हटाए गए, शराब पीकर दफ्तर में हंगामा करने का है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/20a0611bd5c9f749eaf241c4124122391673541604124340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh IAS Sudhakar Khalkho: छत्तीसगढ़ में मिली शिकायतों के आधार पर एक आईएएस अफसर पर गाज गिरी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा आयोग के सचिव सुधाकर खलखो को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग से निर्देश भी जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग के सचिव सुधाकर खलखो की जगह छत्तीसगढ़ सरकार ने आइएएस अनुराग पांडेय को लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया है. इस आदेश को लेकर राज्य के प्रशासनिक अमले में काफी चर्चा है.
आईएएस पर है ये आरोप
दरअसल गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जल संसाधन के विशेष सचिव अनुराग पांडेय को वर्तमान कर्तव्यों के साथ लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा आयोग के सचिव सुधाकर खलखो को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. उनके खिलाफ शराब पीकर अस्पताल जाने के आरोप लगाए गए हैं.
वहीं लोक सेवा आयोग के सचिव सुधाकर खलखो को हटा कर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आइएएस सुधाकर खलखो पर शराब पीकर दफ्तर जाने और दफ्तर हंगामा करने के आरोप लगाये गये हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में आईएएस सुधाकर खलखो के खिलाफ शिकायत की गई है. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने सुधाकर खलखो को हटाने का आदेश जारी कर दिया है.
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसर ईडी के घेरे में भी आ चुके हैं. कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया, सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)