Chhattisgarh : आंखों के सामने 3 साथियों को खोता देख बिलख-बिलख कर रोए जवान, पहली बार DRG को हुआ बड़ा नुकसान
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया है कि DRG के जवानों ने 7 से 8 नक्सलियों को भी मार गिराया है, हालांकि नक्सली अपने मारे गए साथियों के शव को लेकर भागने में कामयाब हो गए.
Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुबह हुए पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में DRG के 3 जवानों की शहादत के बाद पूरे डीआरजी कैंप में गम का माहौल है, अपनी आंखों के सामने तीन साथियों को खोता देख सभी जवानों की आंखें नम हो गईं और एक जवान अपने सबसे करीबी साथी ASI रामुराम नाग के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोने लगा. जवान के अपने साथी से लिपटकर फूट-फूटकर रोने से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
पहली बार डीआरजी को नक्सलियों से सामना करते हुए इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, DRG के जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में लगातार कामयाब हुए हैं, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया है कि DRG के जवानों ने 7 से 8 नक्सलियों को भी मार गिराया है, हालांकि नक्सली अपने मारे गए साथियों के शव को लेकर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में खून के धब्बे देखे गए हैं.
जगरगुंडा कैम्प पहुंचने से पहले तीनों हो गए शहीद
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार की सुबह जवानों की गश्ती करने की जानकारी नक्सलियो को लग गई थी, जिसके बाद नक्सलियों ने सबसे पहले बम विस्फोट किया. उसके बाद जवानों पर फायरिंग की, हालांकि जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से लगभग एक से डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ चली, लेकिन ब्लास्ट के बाद नक्सलियो के पहली फायरिंग में एएसआई रामुराम नाग, सहायक आरक्षक वंजम भीमा और आरक्षक कुंजाम जोगा को गोली लगी. जिसके बाद साथी जवानों ने जैसे- तैसे घटनास्थल से घायल जवानों को जगरगुंडा कैम्प पहुंचाया, लेकिन तब तक तीनों जवानों की शहादत हो गई,
जवानों ने कहा- नक्सलियो को मिलेगा मुंह तोड़ जवाब
साथी जवान अपने खोए हुए जवानों के पार्थिव शरीर पर फूट-फूट कर रोए. कैम्प में यह माहौल काफी गमगीन था, ऑपरेशन पर गए जवानों ने बताया कि नक्सलियों ने कायरता दिखाते हुए पीछे से गोलियां चलाईं, लेकिन जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए उनका मुंह तोड़ जवाब दिया. जवानों ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने तीन साथियों को खोया है, इससे नक्सलियों को अब भारी नुकसान उठाना पड़ेगा और जवान जरूर साथियों के शहादत का बदला लेंगे.
ये भी पढ़ें :-Sukma Naxalite Attack: सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, DRG के तीन जवान शहीद, इलाके में बढ़ाई गई गश्त