छत्तीसगढ़ में इन दिनों बच्चे अपने टैलेंट से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. हाल ही में नक्सलगढ़ कहे जाने वाले पेंड्रा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सहदेव दिर्दो का बचपन का प्यार काफी लाइमलाइट में रहा था. वहीं अब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विवेक चतुर्वेदी का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. दरअसल स्कूल ड्रेस पहने  विवेक चतुर्वेदी वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के एक बेहद फेमस गाने दिलबर, दिलबर पर हुबहू डांस करता नजर आ रहा है. विवेक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. वहीं बताया जा रहा है की विवेक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के माध्यमिक शाला सरखोर पेंड्रा का छात्र है.


बाल मेले के दौरान स्कूल में विवेक ने किया था डांस


स्कूल के शिक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया की 25 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया था. इस दौरान खेल कूद व कई अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम हुए थे. इस दौरान जब 1 बजे लंच ब्रेक में म्यूजिक ऑन हुआ और बच्चा डांस करने लगा. बच्चे ने इतना बेहतरीन डांस किया कि भीड़ इक्कठा हो गई. उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.



विवेक के पिता बस ड्राइवर हैं


वायरल बॉय विवेक चर्तुवेदी पेंड्रा के पास सिरफौर गांव का रहने वाला है. उसके पिता बृजेश चतुर्वेदी पेशे से बस ड्राइवर हैं. मां सुषमा चतुर्वेद घर में किराना का दुकान चलाती हैं. विवेक घर में तीन बच्चो में सबसे छोटा है. विवेक की मां सुषमा चर्तुवेदी ने बताया कि वह  दिन रात डांस करता रहता है. सबसे ज्यादा बेली डांस करता है. विवेक की मां का कहना है कि वह अपने इस टैलेंट को गांव से बाहर जाकर भी दिखाना चाहता है लेकिन उसके पिता रोज काम पर जाते है ऐसे में विवेक को बहार लाने ले जाना बहुत कठिन हैं. इसके लिए उनके पास पैसे भी नहीं हैं.


विवेक ने टीवी और मोबाइल पर देखकर डांस करना सीखा है


11 साल के विवेक चतुर्वेदी ने बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर में बखूबी डांस कर लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया में इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले विवेक चतुर्वेदी  के डांस का एक-एक स्टेप अभिनेत्री नोरा फतेही के डांस जैसे ही लग रहा हैं.खास बात ये है कि विवेक चतुर्वेदी ने बिना किसी प्रशिक्षण के केवल टीवी और मोबाइल में गाना देखकर डांस करना सीखा है.


ये भी पढ़ें


UP Police SI Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड


Bihar Weather Today: प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा गया, दो दिनों के बाद रात के तापमान में आएगी गिरावट