Sukma News: सुकमा जिले के दोरनापाल से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है. शहीद जवान की मां बेटे की तस्वीर देखकर बिलख पड़ी. आंखों से निकल रहे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. भावुक कर देने वाली तस्वीर सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की है. साल 2014 में कसलपाड़ हमले में शहीद हुए जवानों का शहीद स्मारक बटालियन मुख्यालय दोरनापाल में बनाया गया है.


शहीद स्मारक पर बेटे की तस्वीर देखकर बिलख पड़ी मां


कार्यक्रम में  शहीद जवानों के परिवारवालों को भी बुलाया गया था. तीन शहीदों के परिजन कार्यक्रम में पहुंचे. एक मां शहीद स्मारक पर बेटे की तस्वीर देखकर फूट फूटकर रोने लगी और तस्वीर को ऐसे सहलाने लगी जैसे बेटा सामने खड़ा है. मां की ममता को देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं. शहीद स्मारक पर CRPF के  DIG  योज्ञान सिंह, सुकमा एसपी सुनील शर्मा और कमांडेंट रघुवंश सिंह समेत सभी जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीआरपीएफ DIG ज्ञान सिंह ने बताया कि दोरनापाल में सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के स्थापना दिवस पर कैम्प में शहीद स्मारक भी बनाया गया है. साल 2014 में जिले के कसालपाड़ में नक्सलियों से लोहा लेते 17 जवानों की शहादत हुई थी.


Raipur News: नया रायपुर में पुलिस ने धरनास्थल से किसानों को जबरन हटाया, 3 महीने से चल रहा था आंदोलन


CRPF की 223वीं बटालियन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम


सभी जवानों की तस्वीर शहीद स्मारक पर लगाई गई है. स्थापना दिवस के मौके पर बटालियन मुख्यालय दोरनापाल में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. शहीद के परिवार वालों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में उपस्थित रहे शहीद जवानों के परिजनों को बटालियन की ओर से एक एक लाख रुपये की राशि भी सम्मानपूर्व दी गई. एक शहीद जवान के पिता ने कहा कि जीते जी बेटे ने सब कुछ दिया और बलिदान देकर भी सम्मान दे रहा है. कुछ शहीद जवानों की मां भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. एक मां बेटे की तस्वीर को देखकर भावुक हो गई और बेटे की तस्वीर के सामने रोती बिलखती नजर आई. भावुक कर देनेवाले नजारे को देख सभी की आंखें भर गईं.


Bastar Corona News: बस्तर में कोरोना के नए वेरिएंट पर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने इन नियमों को किया अनिवार्य