Naxalites killed in Sukma encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार तड़के DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख रुपये के एक नामी नक्सली को ढेर कर दिया. जवानों ने मौके से नक्सली के शव को भी बरामद कर लिया है. मारे गए नक्सली की पहचान नक्सली संगठन के DVCM कमांडर हड़मा उर्फ सनकू के रूप में की गई है, जिस पर सरकार ने 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था.
मृतक नक्सली हड़मा उर्फ सनकू सुकमा और बस्तर संभाग के अन्य जिलों में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था. भेज्जी में CRPF जवानों पर हुए हमले के साथ बुर्कापाल हमला, जिसमें 25 जवानों की शहादत हुई थी, में भी सनकू शामिल रहा. नक्सली कमांडर सनकू की मौत को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि बता रही है.
सर्चिंग के दौरान बरामद हुआ नक्सली का शव
सुकमा जिले के एएसपी ओ.पी चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित भेज्जी इलाके के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की खबर पुलिस को मिली थी, सूचना मिलते ही DRG और CRPF के जवानों को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचने के बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी, इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई. जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमला होता देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से लगभग 1 घंटे तक फायरिंग चली. गोलीबारी रुकने के बाद जब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो पुलिस को वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान DVCM कमांडर हड़मा उर्फ सनकू के रूप में की गई.
सनकू के मारे जाने से इलाके में कम होंगी नक्सली घटनाएं
एएसपी ने बताया कि मारा गया नक्सली माढ़ इलाके में पिछले 13 सालों से सक्रिय था. उसके मारे जाने से इलाके में अब नक्सली दहशत काफी काम होगी. हड़मा उर्फ सनकू जिले में हुई सभी बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है, इसके मारे जाने से नक्सली संगठन को भी काफी बड़ा नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें:
Janjgir-Champa: जांजगीर-चांपा में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे सीएम भूपेश बघेल, पुलिस प्रशासन अलर्ट