Chhattisgrah News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार तड़के सुबह हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है और घटनास्थल से नक्सली का शव भी बरामद किया है. दरअसल रविवार सुबह सड़क सुरक्षा पर निकले CRPF कोबरा 201 के जवानों और DRG जवानों की संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग की, उसके बाद मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. लगभग 3 घंटे तक दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में पुलिस के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया, जिसकी पुष्टि सुकमा जिले के एसपी सुनील शर्मा ने की है.


घने जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली


सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह कोबरा 201 बटालियन व डीआरजी की संयुक्त पार्टी को सड़क सुरक्षा देने के लिए रवाना किया गया था, इसी बीच चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में बैठे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही शुरू की,  इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया है, जिसके शव को भी जवानों ने बरामद करने में सफलता हासिल की है, साथ ही कई नक्सलियों को मारने का भी दावा सुरक्षा बल के जवानों ने किया है. इधर मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए है, लेकिन मुठभेड़ के बाद जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं और इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि जवानो से मिली जानकारी के अनुसार उन इलाकों में अभी भी नक्सलियों की मौजूदगी है.


रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं नक्सली


इधर अब तक मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से नक्सलियों का सामान भी बरामद हुआ है. वहीं एसपी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया जाएगा. फिलहाल नक्सलियों की ओर से रुक-रुक के फायरिंग होने की भी जानकारी मिल रही है. जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचने की जानकारी भी एसपी को मिली है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: करोड़ों की लागत का छत्तीसगढ़ का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार, जानिए क्या है खासियत


Chhattisgarh: आबकारी मंत्री की फिसली जुबान, इन्हें बता दिया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, अब वीडियो वायरल