Sukma Naxal Encounter Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा के भेज्जी इलाके में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ की सूचना है.  मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. घटनास्थल से तीन ऑटोमैटिक और खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं. शुक्रवार तड़के से नक्सलियों से जवानों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ रुक-रुककर जारी है. सुकमा जिले की एसपी किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. 


छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सुकमा जिले में 22 नवंबर को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की. साथ ही कहा, 'उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.'






नक्सलियों के मौजूदगी की मिली थी सूचना 


दरअसल, डीआरजी की टीम को एक दिन पहले ओडिशा के रास्ते नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में दाखिल होने की मिली थी. DRG और CRPF की टीमें मौके के लिए रवाना हुई थी. ससुरक्षा बलों और पुलिस की सुकमा जिले के जंगलों नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. सुकमा जिला के थाना भेज्जी इलाके के कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में मुठभेड़ अभी भी जारी है.


घटनास्थल में सर्चिंग में अब तक कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए. मुठभेड़ वाले जगह से सुरक्षा बलों ने इंसास, एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद जब्त करने में सफलता मिली है. 


ये भी पढ़ें: फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने पर सियासत, कांग्रेस बोली- 'सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता'