Summer Vacation 2024: छत्तीसगढ़ में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल
Chhattisgarh Summer Vacation Extended: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है. गर्मी और हीटवेव को देखते हुए अब 25 जून से स्कूल खोले जाएंगे.
![Summer Vacation 2024: छत्तीसगढ़ में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल Chhattisgarh Summer Vacation extended by education Department school reopen on 25 June amid heatwave ann Summer Vacation 2024: छत्तीसगढ़ में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/f4f394639bdc30fe6c0fb9621c9096941718611253439743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Summer Vacations Extended : छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की अवधि और बढ़ा दी है. 17 जून से छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने थे. लेकिन बढ़ती गर्मी का प्रभाव छात्रों के स्वास्थ्य पर न पड़े इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को अब 25 जून को प्रारंभ करने का फैसला किया है. रविवार देर रात को स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी ने प्रदेश के सभी शासकीय और अर्ध शासकीय स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है.
17 जून से खुलने थे स्कूल
बता दें कि तय समय के अनुसार 17 जून से प्रदेश के सभी स्कूलों को प्रारंभ किया जाना था. और शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना था, लेकिन इस साल मानसून की देरी को देखते हुए और पूरे प्रदेश भर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अपना फैसला बदल दिया. वहीं विभाग के इस फैसले से छात्रों के अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है.
भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से लगातार मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इस वजह से छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिए गए इस निर्णय का सभी स्कूली छात्रों और अभिभावकों ने स्वागत किया है.
भीषण गर्मी के चलते लिया गया निर्णय
इस साल 22 अप्रैल से 15 जून तक सभी शासकीय और अर्ध शासकीय स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. 17 जून से पूरे प्रदेश भर में स्कूलों को प्रारंभ किया जाना था, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी भी पूरी कर ली थी. लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते कयास लगाया जा रहा था कि गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए स्कूल खुलने के समय पर परिवर्तन किया जा सकता है. इसके बाद आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया और 25 जून से स्कूल प्रारंभ होने की जानकारी दी.
मानसून आने में हो रही देरी
वहीँ मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि केरल में जरूर मानसून ने दस्तक दे दी है और पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो रही है. लेकिन मानसून के लिए छत्तीसगढ़ वासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. आने वाले सप्ताह भर तक प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: अबूझमाड़ में मारे गए नक्सलियों पर था 48 लाख का इनाम, इस माओवादी संगठन के सदस्य थे सभी नक्सली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)