Chhattisgarh Supplementary Exam Time Table: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई में होगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसके अनुसार 4 जुलाई से 12 जुलाई तक 10वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी. वहीं इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा 4 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी. इसके लिए मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है.


4 जुलाई से शुरू होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा


दरअसल मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर समय सारिणी जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह के समय ही होगी. टाइम टेबल के अनुसार सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक छात्र परीक्षा केंद्र में परीक्षा दिला सकते हैं. कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं ली गई थी. छात्रों के असाइनमेंट के आधार पर ही रिजल्ट जारी कर दिया जाता था. 12वीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से ही दिए थे.


Bastar News: बस्तर के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल, बिना शिक्षक संचालित हो रहे सैकड़ों स्कूल


सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए इतना लगेगा फीस


आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा में छात्रों के आए रिजल्ट में सुधार और अंकों के वृद्धि के लिए छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होते हैं. इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तय किया है कि एक एक विषय के लिए 200 रुपए और दो विषयों के लिए 240 रुपए फीस लगेगा. वहीं दो से अधिक विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 460 रुपए फीस निर्धारित की गई है. छात्र निर्धारित फीस जमा कर सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते है.


इस साल 6 लाख छात्रों ने दिया परीक्षा


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 2-3 जून से शुरू हुई थी. यह परीक्षा 23 मार्च तक चली और 14 मई को रिजल्ट जारी किया गया था. बोर्ड परीक्षा में 6 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दिया था. जिसमें 10वीं कक्षा के 74.23 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं 12वीं में 79.30 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए. आपको बता दें कि दो साल बाद इस सत्र में बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन हुई थी.


ये भी पढ़ें-


Jashpur News: हाथियों के आतंक से थर्राया जशपुर, दो लोगों को कुचलकर मारा, तीन महीने में चौथी घटना