Surajpur News: सूरजपुर जिले में अवैध रेत खनन को लेकर जिले के प्रशासनिक मुखिया और पुलिस कप्तान रात 1 बजे बंगलों से निकले. दरअसल ये अधिकारी अचनाक उन स्थानों पर पहुंच गए, जहां से या अवैध रेत खनन होता है या फिर उन रास्तों में नाकाबंदी की जंहा से रेत का अवैध परिवहन होता है. कल इस साल की सबसे सर्द रात थी. ऐसे में प्रशासन का ये एक्शन प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के प्रति गंभीरता का सबसे बड़ा उदाहरण माना जा सकता है. फिलहाल सीएम के निर्देश के बाद से 12 घंटो में ही 20 ऐसे वाहनों पर कार्रवाई हो चुकी है, जो रेत के अवैध परिवहन कर रहे थे. ऐसे में रेत के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
13 वाहनों पर की कार्रवाई
कल दोपहर बाद जब अवैध रेत कारोबार पर एक्शन लेने का मैसेज जिले के प्रशासनिक डेस्क पर पहुंचा तो सूरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एक्शन मोड में आ गए. कलेक्टर के मुताबिक उन्होंने तत्काल अपनी प्रशासनिक टीम के सदस्य एसडीएम, तहसीलदार के साथ खनिज और पुलिस टीम को रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद से कल निर्देश के बाद से देर शाम तक इस संयुक्त टीम ने 13 ऐसे ट्रैक्टर और मिनी ट्रक को रूकवाकर अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई की, जिनके पास रेत के कोई लीगल दस्तावेज नहीं थे. इसके साथ ही आज सुबह से प्रशासन, पुलिस और खनिज की टीम सुबह से उन स्थानों पर मुस्तैद हैं जहां से रेत का परिवहन और खनन होता है. और आज सुबह से संयुक्त टीम ने 10 वाहनों पर कार्रवाई की है.
रात के अंधेरे में इन इन स्थानों पर पहुंची टीम
रात 1 बजे कलेक्टर और एसपी ने विश्रामपुर, जयनगर थाने पहुंचकर पुलिस टीम को रात में कार्यवाही के लिए अलर्ट किया. इतना ही नहीं उसके बाद प्रशासनिक टीम के सदस्य एसडीएम रवि सिंह, एसडीएम दीपिका नेताम समेत जिले के सभी तहसीलदार के साथ कलेक्टर एसपी ने कुरवां केशवनगर, खोपा घाट, नमदगिरी, जैसे रेत घाट के साथ दतिमा मोड़, बतरा, झिलमिली भैयाथान, जैसे उन इलाकों का रात में निरीक्षण किया. जहां के रास्ते रेत के अवैध परिवहन की खबर प्रशासन को मिली थी.
लाखों रूपए का लगाया जुर्माना
खनिज विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम के निर्देश के बाद कल शुक्रवार और शनिवार को अब तक अवैध रेत कारोबार में लगे वाहनों पर 3 लाख 20 हजार रूपए का जुर्माना किया जा चुका है. जबकि इससे पहले अप्रैल 2021 से 25 जनवरी 2022 तक 101 प्रकरण में 16 लाख 9 हजार 469 रूपए का जुर्माना किया गया था. वैसे ये आंकड़े बताते हैं कि जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर खनिज विभाग सीएम निर्देश के पहले से भी कार्रवाई करता आ रहा है. बहरहाल रेत के अवैध कारोबार पर प्रशासन और पुलिस की सख्ती से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है.
यह भी पढ़ें-