Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चार जंगली हाथी पाए गए बेहोश, वन विभाग कर रहा होश में लाने की कोशिश
छत्तीसगढ़ में चार हाथी बीमार पाए गए हैं. इनमें एक हाथी का बच्चा भी है. ये सभी हाथी बेहोश थे. वन विभाग इनका इलाज कर रहा है. जहरीला भोजन खाने से हाथियों के बेहोश होने की आशंका है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शावक समेत चार हाथी अचेत पाए गए. वन विभाग ने हाथियों का इलाज शुरू कर दिया है. सूरजपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कछिया गांव के करीब एक हाथी शावक समेत चार हाथी बेहोश हो गए.
दो होश में आए
अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से कुछ हाथियों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. जब दल वहां पहुंचा तब चार हाथी जंगल में अचेत पड़े थे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पहुंचे चिकित्सकों के दल ने हाथियों का इलाज शुरू किया तब इनमें से दो हाथी कुछ देर बाद खड़े हो गए. शावक और एक अन्य हाथी का इलाज जारी है.
16 हाथियों का दल
अधिकारियों ने बताया कि बीमार हाथी चिकित्सकों और वन विभाग के दल की निगरानी में है. उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि क्षेत्र में लगभग 16 हाथियों का दल पिछले कुछ समय से विचरण कर रहा है. रविवार रात हाथियों ने वहां कुछ घरों और फसलों को नुकसान भी पहुंचाया था.
ये हो सकती है वजह
अधिकारियों ने आशंका जतायी कि जहरीला भोजन के कारण हाथी अचेत हो गए थे. आशंका है कि हाथियों ने कुछ ऐसा पदार्थ अधिक मात्रा में खा लिया था जिससे वह बीमार हो गए. अभी तक उनके बीमार होने के कारणों के बारे में सही जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: