Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बकरे की आंख एक व्यक्ति की मौत की वजह बना है. एक शख्स बकरे की आंख को कच्चा निगल गया, जो उसके गले में जा फंसा और सांस अटकने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. घटना सूरजपुर कोतवाली थाना इलाके का है.


दरअसल, रविवार (2 जुलाई) को रामानुजनगर थाना इलाके के मदनपुर गांव से कुछ लोग जिले के प्रसिद्ध खोपा धाम में मन्नत पूरी होने पर बकरे की बलि दिए थे. उक्त बकरे के सिर को पकाकर खाने के लिए सूरजपुर के समीप ग्राम पर्री के नर्सरी में पहुंचे थे. वहां बाइक में सवार होकर तीन युवक मदनपुर निवासी बागर सिंह (45 वर्ष), राकेश सिंह और एक अन्य पहुंचे थे. इसमें से एक युवक बकरे के सिर को पकाने के लिए काट रहा था.


आंख को कच्चा निगल गया
इसी दौरान बागर सिंह ने कहा कि वह बकरे के आंख को कच्चा खाएगा. तो उसके साथ मौजूद साथियों ने उसे कच्चा खाने से मना किया और कहा कि आज में भूंज कर खा लो, नहीं तो कहीं फंस जाएगा. लेकिन बागर साय ने उनकी बात नहीं मानी और आंख को कच्चा निगल गया, जो उसके गले में जा फंसा. इसके बाद उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और दम तोड़ दिया. इधर बागर साय की हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद उसके साथियों ने उसे बाइक से जिला अस्पताल सूरजपुर लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं बकरे के आंख को खाने से मौत की घटना जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है.


बकरे की आंख खाकर उनकी मौत हो गई
मृतक के साथी राकेश ने बताया कि बकरे की आंख खाकर उनकी मौत हो गई. मैंने मांस काटा और बकरे के मस्तिष्क और उसकी आंख को निकालकर रखा. इसी दौरान बागर सिंह ने कहा इसको कच्चा खाऊंगा और उठाकर खा गए. जो आंख उनके गले में फंस गई. तब उन्हें पानी पीने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने नहीं पिया. उसके बाद तबियत बिगड़ गई. डॉक्टर स्वप्निल गुप्ता ने बताया कि जो मरीज आए थे. वे कच्चा मांस खा रहे थे. उन्होंने बकरे के आंख को भी खाने का कोशिश किया. संभावना है कि बकरे का आंख गले में फंस गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत विधानसभा का क्या है राजनीतिक इतिहास? जानिए- कब किसको मिली जीत