Chhattisgarh: कहीं नाली तो कहीं खोद रहे पक्की सड़क, पाइपलाइन बिछाने में ठेकेदारों की मनमानी
Chhattisgarh News: पाइप बिछाने के बाद खोदे गये सड़क को मिट्टी से पाट दे रहे हैं. नाली को मिट्टी से पाट दिए जाने के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है और उनके घरों में सीवरेज भी हो रहा है.
![Chhattisgarh: कहीं नाली तो कहीं खोद रहे पक्की सड़क, पाइपलाइन बिछाने में ठेकेदारों की मनमानी Chhattisgarh Surajpur News pipeline digging drains road not getting the repairs done after work ann Chhattisgarh: कहीं नाली तो कहीं खोद रहे पक्की सड़क, पाइपलाइन बिछाने में ठेकेदारों की मनमानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/b09763732cab7d1066c546aa46f3ce231695050419439694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचने के लिए नल-जल योजना के तहत गांवों में पाइपलाइन बिछाने का कार्यों में ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. कहीं भी सड़क खोद दे रहे हैं तो कहीं नाली पर ही पाइपलाइन का विस्तार कर दे रहे हैं. जबकि नियम के अनुसार पूर्व में जिस स्थिति में सड़क या फिर नाली थी, उसे पुनः वैसे ही बनाकर देना है, लेकिन इस ओर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण भी इन ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं.
अभी हाल ही में ताजा मामला विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम पंचायत ऊंचडीह में आया है. जहां सीसी सड़क के किनारे नलकूप सहित ग्रामीणों के घर का पानी निकासी करने के लिए बनाये गये नाली को ही खोदकर पाईप लाईन बिछा दिया और मिट्टी से पाट दिया. खुदाई करने के कारण मिट्टी भी पूरे सड़क में फैल गई है. वहीं नाली को भी पाट दिए जाने से अब नलकूप का पानी सड़क पर बह रहा है और सड़क में मिट्टी होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो रहा है. जिससे ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है.
'सड़क को कर रहे क्षतिग्रस्त'
नागरिकों का कहना है कि नाली को मिट्टी से पाट दिए जाने के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है और उनके घरों में सीवरेज भी हो रहा है. नागरिकों का यह भी कहना है कि ठेकेदार के कर्मी जगह-जगह सीसी सड़क के साथ पीएमजीएसवाई के सड़कों की भी ड्रिल मशीन के माध्यम से खुदाई कर पाईप लाईन का विस्तार कर रहे हैं और पाइप बिछाने के बाद खोदे गये सड़ को मिट्टी से पाठ दे रहे हैं. वहीं घरों के समीप सड़क के किनारे भी सीसी सड़क की मशीन के माध्यम से खुदाई कर सड़क को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं.
'जनप्रतिनिधि भी इस ओर नहीं दे रहे ध्यान'
वहीं मिट्टी और मलबे को बेतरतीब ढंग से सड़क पर छोड़ दे रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर तो गड्ढों में मिट्टी भी नहीं भरा गया है. जिससे कई बार ग्रामीण उसमें गिर चोटिल भी हो रहे हैं. नागरिकों का यह भी कहना है कि पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे ठेकेदार के कर्मी अपनी मनमानी पर उतर गये हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से इस ओर सख्त कदम उठाते हुए हीलाहवाली बरत रहे ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही खोदे गये पक्के सड़कों की मरम्मत व नाली निर्माण कराने की मांग की है.
धंस रहे वाहनों के पहिए
पाइपलाइन विस्तार के लिए ठेकेदार के कर्मियों द्वारा गांव में खोदे गये गड्ढे में अच्छी तरह से मिट्टी नहीं पटाने के कारण वाहनों के पहिए भी धंस रहे हैं. गौरतलब है कि गांव में किसानों को आये दिन ट्रैक्टर के माध्यम से काम पड़ता रहता है. ऐसे में सड़क किनारे ठेकेदार के द्वारा गड्ढा खोद अच्छे से मिट्टी नहीं भरे जाने के कारण ट्रैक्टर के पहिए धंस रहे हैं. अभी हाल में ही डीजे लोड पिकअप वाहन सहित गिट्टी लोड ट्रैक्टर धंस गया था. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.
बेतरतीब ढंग से छोड रहे मलबा
गांव-गांव पाईप लाईन विस्तार करने की होड़ में ठेकेदार नियमों को ताक पर रख कार्य कर रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के कर्मी सीसी सड़क की खुदाई करने के बाद उसका पूरा मलबा उनके घरों के सामने छोड़ ढेर लगा दे रहे हैं. जिससे उन्हें घरों से निकलने में भी परेशानियां हो रही है. साथ ही बारिश होने के कारण पानी गड्ढे में रिस उनके घरों में भी सीपेज हो रहा है. इस संबंध में सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर ऊंचडीह गांव में व्यवस्था ठीक कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: जूस कॉर्नर चलाने वाला शख्स कैसे बन गया 'सट्टा किंग'? दुर्ग से पहुंचा दुबई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)