Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले के भैयाथान विकासखण्ड में कोल माइन्स आबंटन के बाद से भू-माफियाओं की टेढ़ी नज़र है. भू-माफिया लगातार यहां की शासकीय और बेशकीमती जमीन को हड़पने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रच रहे है. ऐसे ही एक मामले को लेकर एक गांव के लोग अब लामबंद नज़र आ रहे है. अपने गांव की जमीन के फर्जी पट्टा बनने के विरोध में काफ़ी संख्या में ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय भैयाथान पहुंचे और राजस्व अधिकारियों से फर्जी पट्टा निरस्त करने की समय दिया. ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों ने आने वाले समय में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
जिले के भैयाथान का खाड़ापारा गांव एक निजी कंपनी के कोल माइन्स प्रभावित क्षेत्र है. लिहाज़ा इस गांव की शासकीय ज़मीन लंबे समय से भू माफियाओं और जमीन दलालों की नजर में थी. इसी बीच गांव की शासकीय भूमि पर राजस्व विभाग द्वारा 9 लोगों के नाम से पट्टा जारी कर दिया गया. जिसकी जानकारी इलाके के जनपद सदस्य सुनील साहू को हुई. उन्होंने जमीन के संबंध में पूरी जानकारी खंगाली . जिसके बाद पता चला कि खाड़ापारा की शासकीय जमीन का खसरा नंबर 81 और 123 की 41.34 हेक्टेयर जमीन तत्कालीन कलेक्टर , डीएफओ और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत को दे दी गई थी.
लेकिन उसके बावजूद राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से इसी शासकीय ज़मीन पर 9 लोगों को पट्टा जारी कर दिया गया. जिससे सभी फर्जी पट्टेदारो के पास फर्जी तरीके 2-3 हेक्टेयर भूमि आ गई है. गांव के लोगों ने बताया कि जिन लोगों के नाम फर्जी पट्टा बना दिया गया है. उनके ना गांव के लोग जानते हैं और ना ही गांव के लोगों से दूर दूर तक उनका कोई वास्ता है.
जांच कार्यवाही नहीं तो बड़ा आंदोलन
एक निजी कोल माइन्स के प्रभाव वाले खाड़ापारा गांव में जमीन के इस बड़े फर्जीवाड़े की सुगबुगाहट को लेकर यहां के लोगों ने पहले भी राजस्व से मामले की शिकायत की थी. लेकिन इस शिकायत को राजस्व प्रशासन ने अनसुना कर दिया. लिहाज़ा इस बार गांव के लोगों ने एकजुट होकर इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है. इस बार गांव के क़रीब 150 लोग एक रैली के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान पहुंचे. उन लोगों ने एसडीएम सागर सिंह को ज्ञापन देते हुए फर्जी पट्टा निरस्त करने की मांग की है. एक सप्ताह में ग्रामीण की मांग नहीं पूरी होने पर गांव वालों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. इस दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू, गांव की सरपंच ललिता सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे .
टीम बनाकर जांच
भैयाथान एसडीएम सागर सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि खाड़ापारा के लोगों ने ग्राम पंचायत को मिले पट्टे को पेश कर 9 लोगों को मिले पट्टे को निरस्त करने की मांग की है. जिसमें तहसीलदार और आरआई का एक जांच दल बनाकर जांच कराई जाएगी. और रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.