Surajpur News: चोरी के मामले में एक के बाद एक पुलिस को मिलीं तीन बड़ी सफलताएं, जानें कैसे हुई गिरफ्तारी
Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) को चोरी के मामले में एक के बाद एक तीन बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में गायब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) को चोरी के मामले में एक के बाद एक तीन बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने सबसे पहले रोड निर्माण में लगे टैंकर की बैट्री गायब करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पांच अन्य आरोपियों से पांच चोरी की बाइक भी बरामद की है.
क्या था मामला
दरअसल, सूरजपुर जिले के ग्राम सलका निवासी आजाद सिंह ने दो फरवरी को उमेश्वरपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि सलका में रोड़ निर्माण का काम चलने के दौरान 10 से 28 दिसम्बर 2021 के बीच पानी के टैंकर गाड़ी से चार नग बैट्री को आसनदास, मनोज, करन साहू व जयसिंह नाम के व्यक्ति चोरी कर लिए है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
आजाद सिंह की शिकायत पर उमेश्वरपुर चौकी में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस टीम आरोपियों की पता-तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनोज, करन साहू व जयसिंह को पकड़ा गया. जिनके कब्जे से टैंकर से चोरी किए गए तीन नग बैट्री बरामद हुई. तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. वहीं इस मामले में संलिप्त फरार आरोपी आसनदास की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी.
क्या था आरोप
तभी 12 फरवरी को फरार आरोपी आसनदास मुखबीर की सूचना पर ग्राम सलका में पकड़ा गया. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बैट्री चोरी की घटना में वह भी संलिप्त था. अपने हिस्से की बैट्री को गांव के जंगल में फेंक दिया. जिसे काफी खोजबीन करने पर नहीं मिला. आरोपी ने यह भी बताया कि वह चोरी किए गए होण्डा साईन मोटर साइकिल से बैट्री चोरी करने गया था. जिसके बाद उक्त मोटर साइकिल को उसके घर से जप्त कर आरोपी आसनदास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
क्या हुआ बरामद
इस क्रम में उमेश्वरपुर पुलिस को फिर मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सलका निवासी पनेर सिंह और मनबोध सिंह नाम के व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा. तो पनेर सिंह के घर से चोरी के दो मोटर साइकिल होण्डा साईन, स्पेन्डर प्लस और मनबोध सिंह के घर से एक मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स को बरामद किया गया.
किसने दी सूचना
इसके बाद पुलिस को एक और सूचना मिली कि कोरबा जिले के मोरगा चौकी क्षेत्र के दो व्यक्ति मोटर सायकल बेचने की फिराक में ग्राम सलका में ग्राहक की तलाश कर रहे है. जिसके बाद पुलिस ने खासपारा में घेराबंदी कर ग्राम पतुरिहाडांड, चौकी मोरगा निवासी खेलसाय कंवर एवं ग्राम गिदमिड़ी, चौकी मोरगा, थाना बांगो निवासी कौशल प्रसाद कंवर को यामहा मोटर सायकल के साथ पकड़ा. पूछताछ पर दोनों ने बताया कि चोरी की यामहा मोटर सायकल बेचने आए थे. उमेश्वरपुर चौकी की पुलिस ने कुल पांच आरोपियों से पांच नग मोटर साइकिल बरामद किया है. वहीं मामले में आरोपी पनेर सिंह, मनबोध सिंह, खेलसाय कंवर और कौशल प्रसाद कंवर के विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ./379 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
किसने की कार्रवाई
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक कपिल सिंह, आरक्षक विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, शिवशंकर सिंह, मंगलमूर्ति नेताम, धनंजय राजवाड़े, संदीप खाखा व सैनिक रविन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें-