(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: सूरजपुर के इस प्राइमरी स्कूल में बनेंगे स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग भी होगी अपग्रेड, जानें डिटेल
Chhattisgarh News: देश के चुने हुए स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा. पीएम श्री केंद्र सरकार की योजना है. इस के तहत 40 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार 60 प्रतिशत केंद्र सरकार का होगा.
PM Shri Scheme Surajpur: सूरजपुर जिले के नगर पंचायत भटगांव के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल को पीएम श्री स्कूल की सूची में शामिल करने को लेकर क्षेत्र के अभिभावकों में खुशी का माहौल है. अब उक्त स्कूल का उन्नयन पीएम श्री स्कूल के रूप में किया जाएगा. गौरतलब है कि शिक्षा के विकास के लिए केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत पीएम श्री स्कूल की चयन सूची में नगर पंचायत भटगांव के शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव कॉलरी को शामिल किया गया है.
इससे क्षेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है. इस उपलब्धि को हासिल करने में नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, प्रधान पाठक कौशिल्या सिंह सहित शिक्षकों का विशेष योगदान है. जानकारी के अनुसार जून 1 माह से ही इस योजना पर अमल चालू हो गया है.
पीएम श्री केंद्र सरकार की योजना है
केंद्र सरकार की यह एक ऐसी योजना है. जिसमें देश के चुने हुए स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा. पीएम श्री केंद्र सरकार की योजना है. इस योजना के तहत 40 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार व 60 प्रतिशत केंद्र सरकार का होगा. योजना के तहत सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदलेगा, स्कूलों को पूरी तरह से मॉडर्न भी बनाया जाएगा.
पढ़ाने के तरीकों में किया जाएगा बदलाव
इसके साथ ही बिल्डिंग, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, प्ले स्कूल तैयार किया जाएगा. इन स्कूलों में पढ़ाने के तरीकों में बदलाव किया जाएगा. एक्सपेरिमेंटल, ट्रांसफॉरमेशनल और हॉलिस्टिक यानी ऑलराउंडर डेवलपमेंट एंट्री गेट मेथड पर ध्यान दिया जाएगा. स्कूल में बच्चों को इस तरह से अध्ययन कराया जाएगा ताकि उन्हें नई-नई चीजें देखने को मिले, उनमें रिसर्च करने की क्षमता विकसित की जा सके. स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग से रिंग सेंटर इन टीचिंग मेथड लागू की जाएगी. खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ट टीचिंग होगी, ताकि बच्चों को याद करने के लिए रटना ना पड़े. इस उपलब्धि को लेकर भटगांव क्षेत्र सहित जिलेभर में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: इस पानी से नहाने से चर्म रोग से मिलता है छुटकारा! जानें- क्यों लोकप्रिय है नरसिंह गंगा के शिवालय