Surajpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले के एसपी रामकृष्ण साहू (Sp Ramkrishna Sahu) देर रात अचानक शहर भ्रमण पर निकले और शहरी सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना. एसपी ने रात में ही थाना सूरजपुर, अजाक, विश्रामपुर और पुलिस लाईन का निरीक्षण कर ब्यौरा लिया और अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी और जवानों को सजगता के साथ रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने थाना प्रभारियों को कड़े स्वर में कहा कि रात्रि गश्त के वक्त विपरीत परिस्थिति अथवा दुर्घटना होने पर रिस्पॉन्स टाईप में पुलिस मौके पर पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए.
गरीबों, वृद्धजनों की शिकायत का तत्काल हो समाधान
एसपी ने थाना निरीक्षण के दौरान कहा कि रात के समय में आने वाले पीड़ितों की मदद करें, इसके अलावा उन्होंने रात्रि गश्त पर विशेष जोर दिया. एसपी ने कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल विधि संगत कार्रवाई की जाए और इस व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. एसपी साहू ने कहा कि पुलिस थानों में किसी भी शिकायत अथवा घटना की जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जाए. एसपी ने निरीक्षण में रात्रि गश्त में कोई कमी नहीं पाई और इसके अलावा रात्रि गश्त को पूर्ण निष्ठा व सजगता से करने के लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया.
लापरवाही पर थाना प्रभारी होंगे जिम्मेदार
एसपी रामकृष्ण साहू ने राउंड द क्लॉक रात्रि गश्त करने, रात में अधिकारी व जवानों को ड्यूटी पर लगाने के लिए थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी भी तय की. साहू ने कहा कि यदि रात्रि गश्त में लापरवाही हुई तो इसके लिए थाना चौकी प्रभारी सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे. एसपी ने रात में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार गश्त तेज करने के भी निर्देश दिए.
फौरन थाना पहुंचे पुलिस जवान
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सजगता को परखने के लिए एसपी के निर्देश पर रात्रि में जिले के थाना चौकी व पुलिस लाईन में चेक रोल कॉल किया गया. चेक रोल कॉल बजने के बाद थाना एवम थाना परिसर के आसपास रहने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी सजगता के साथ तत्परतापूर्वक तुरंत थाने पहुंचे एसपी ने कहा कि.जिन जवानों ने लापरवाही बरती है उन्हें दंडित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Bastar News: तालाब में नहाने गए दो मासूम सगे भाई-बहन की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
Raipur News: रायपुर में आसमान छू रही है हरी सब्जियों की कीमत, देखिए कितना बढ़ गया दाम