Surguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) में बेहतर पुलिसिंग के लिए नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी क्रम में महिलाओं की आत्म सुरक्षा एवं स्वाभिमान के लिए हिम्म्मत (Himmat) अभियान की शुरुआत की गई है. अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद महिलाओं और बालिकाओं के ऊपर हो रहे अपराध कम नहीं हो रहे हैं. इसको देखते हुए उनमें आत्मरक्षा का गुण विषम परिस्थितियों में विद्यमान रखने का प्रयास हो रहा है.
क्या है योजना
महिला अपनी सुरक्षा हिम्मत और साहस से कर सकें. इसके लिए आज राजमोहिनी देवी महिला महाविद्यालय में सरगुजा रेंज आईजी अजय यादव की विशेष पहल पर सरगुजा जिले में हिम्मत अभियान का आगाज किया गया. आगामी दिनों में इसे अन्य स्थानों पर भी प्रारंभ किया जाएगा. गौरतलब है कि हिम्मत अभियान की शुरुआत पूर्व में सूरजपुर जिले में की जा चुकी है. जिसे पूरे सरगुजा रेंज में लागू करने की योजना है.
क्या बोले कलेक्टर
हिम्मत अभियान के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने उपस्थित बालिकाओं को संबोधित किया. उन्हें कहा कि आप अपने परिवार एवं शिक्षण संस्थानों से बुद्धि एवं ज्ञान प्राप्त करते हैं. इस अभियान के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण के द्वारा बल प्रदान किया जाएगा. जिससे बालिका एवं महिलाओं में आत्मसुरक्षा के गुण विकसित हो सके. पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा पुलिस के नेतृत्व में महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के कानून प्रचलित हैं, जिसे लागू किया गया है. साइबर फ्रॉड के बारे में भी उनके द्वारा बताया गया. इसके अतिरिक्त अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से भी सुरक्षा की जा रही है. हिम्मत कार्यक्रम से ताइक्वांडो और कराते से आत्मरक्षा का गुण सीख कर आकस्मिक रूप से आए विपरीत परिस्थितियों का सामना वह कर सकती हैं.
कौन देगा प्रशिक्षण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने इस अवसर पर कार्यक्रम के पूरे रूप रेखा के बारे में बताया. उन्होंने नवा बिहान, साइबर ठगी, अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से बताते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा प्रदान किया. कार्यक्रम के अंत में राजमोहिनी देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य ज्योति सिन्हा ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर डीएसपी एमआर कश्यप, महिला थाना प्रभारी सरोज टोप्पो, यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको, चौकी प्रभारी मणिपुर अनीता आयात के साथ प्रशिक्षक सूरजपुर जिले से चंदन टोप्पो, सरगुजा जिले से राधेश्याम मानिकपुरी उपस्थित थे. जो लगातार 10 दिनों तक प्रातः 11 से एक बजे तक बालिकाओं को प्रशिक्षित करेंगे.
ये भी पढ़ें-