Surguja Basketball Ground: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला बॉस्केटबॉल संघ में 10 साल पुरानी परंपरा का आज भी निर्वहन किया जा रहा है. धनतेरस के अगले दिन और दीपावली के पहले ग्राउंड के कोने-कोने को फूल और रंगोली से सजाया जाता है. जिसके लिए बॉस्केटबॉल ग्राउण्ड में नियमित अभ्यास करने वाले खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इससे पहले सभी मिलकर मैदान और चेजिंग रूम समेत कोने-कोने की सफाई करते हैं. दीपावली के पूर्व ये पूरा आयोजन बॉस्केटबॉल संघ से सचिव एवं प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में किया गया है. 


नरक चौदस और दीपावली की शाम ग्राउण्ड में होगी पूजा अर्चना


साल 2013 से सरगुजा बॉस्केटबॉल संघ का दीपावली आयोजन अनवरत जारी है. इसके लिए बॉस्केटबॉल संघ के सभी खिलाड़ी दीपावली के एक दिन पहले सुबह से मैदान में एकत्र होते हैं. जिसके बाद गर्ल्स बॉयज के अलग अल चेजिंग रूम, मैदान के कोने कोने और बॉस्केटबॉल कोड की साफ सफाई की जाती है. इसके बाद आज नरक चौदस की शाम और फिर दीपावली की शाम ग्राउण्ड में पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन करके सभी खिलाड़ी पटाखे फोड़ेंगे. संघ के सचिव एंव प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ी खेल के साथ धर्म, अध्यात्म और संस्कार से जुड़े रहते हैं. इस लिए किसी भी त्यौहार के मौके पर खिलाड़ी मिल-जुलकर ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेते है. 


ये खिलाड़ी रहे मौजूद


इस आयोजन में सरगुजा जिला बॉस्केटबॉल संघ के सचिव राजेश प्रताप सिंह, सीनियर खिलाड़ी रजत सिंह, आबिद हुसैन, प्रियंका पैकरा, खुशबू केरकेट्टा, कृष्ण कुमार के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रज्ञा, साक्षी, खुशबू गुप्ता, साक्षी तिर्की, सुलेखा, रिंकी सिंह, स्नेहा, श्रेयस, पायल, चंदा, विक्की, आयुष, करण, अभिषेक और क्लब से जुड़े हुए सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.


Diwali 2022: बस्तर से विलुप्त हुआ ताड़ और गोंदली पटाखा, रायपुर तक रहती थी डिमांड, जानें- क्या थी खासियत