Surguja Weather News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में इन दिनों कोहरे और शीतलहर ने हर किसी को कंपा दिया है. पिछले चार दिनों से संभाग के 6 जिलों में 24 घंटों तक कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक दो दिन के बाद ठंड से राहत मिल सकती है. वहीं तापमान बढ़ने की भी संभावना है.
सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में शुक्रवार को चार दिन बाद आज सूर्य नजर आया है और कोहरे में कमी आई है. हालांकि, जिले के ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से ग्रामीण रहवासियों के कई काम प्रभावित हो रहे हैं. ज्यादा ठंड की वजह से लोग स्वास्थ्यगत परेशानियों को देखते हुए बाहर नहीं निकल रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि सरगुजा संभाग में दो जनवरी से कोहरा आया था. जो एक दो दिन में कम हो जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अम्बिकापुर का 5.1, जशपुर का 6.7 और कोरिया जिले का तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया है. भट्ट के मुताबिक सुबह के समय सभी जगह कोहरा रहेगा, जो एक दो दिन में धीरे धीरे कम होगा. वहीं पठारी इलाकों में तेजी से पारा गिरने की संभावना है.
सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिले शीतलहर की चपेट में हैं. शहरी इलाकों में शुक्रवार को चार दिन बाद हल्की धूप नजर आई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
किसानों की बढ़ी मुसीबत
गौरतलब है कि, ग्रामीण क्षेत्र में किसान ने धान कटाई, मिंजाई के बाद खाली पड़े खेतों में दलहन, आलू, बैगन और टमाटर जैसे फसल लगाई हुई है. लेकिन अचानक मौसम बदलने और कोहरे की वजह से उन्हें फसल नुकसान होने का डर सता रहा है. कई जगहों पर ठंड की वजह से गोभी, टमाटर और बैगन के पौधे काले पड़ गए हैं. ऐसे में अगर कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप ऐसे ही बरकरार रहता है तो किसानों को बड़ा नुकसान होने का अनुमान है.
गर्म कपड़ों का व्यापार बढ़ा
सरगुजा संभाग में अचानक बदले मौसम ने लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे समय में गर्म कपड़े के व्यापारियों को फायदा मिल रहा है, लोग इस ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं. स्वेटर, कंबल, रजाई, कपड़ों की दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं जिला मुख्यालयों में सड़कों के किनारे गर्म कपड़ों के सैकड़ों दुकान सजे हुए है. जहां ठंड से बचने के लिए स्वेटर कंबल खरीदने वालों की लाइनें लगी हुई है.
Chhattisgarh में ED के बाद IT की दबिश, रायपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में चल रही है कार्रवाई