Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के तीन नाबालिगों ने दिल्ली के एक छात्र को कोकाकोला में नशीला पदार्थ पिलाते हुए सारा सामान समेट फरार हो गए. पीड़ित छात्र दिल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद अंबिकापुर पहुंच कोतवाली पुलिस से भी संपर्क किया. पुलिस ने तीनों नाबालिगों को दबोचते हुए उनके कब्जे से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया.
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र है. वह दिल्ली के हौज खास इलाके में किराए के मकान में निवास करता है. उसे पुराने मोबाइल की जरूरत थी, जिससे वह मेट्रो की ओर गया था, वहां उसे तीन किशोर मिले, जिसमें से एक किशोर उसे मोबाइल बेचने के लिए राजी हो गया.
मोबाइल खरीदने के बाद नाबालिगों ने 400 रूपए में चार्जर बाद में देने की बात कही थी, जिससे आनंद सिंह नाबालिगों के किराए का कमरा ग्रीन पार्क मोहल्ला में गया था. जहां नाबालिगों ने बताया कि अभी चार्जर नहीं है, आप हमें अपना कमरा दिखा दो हम चार्जर वहीं आकर दे देंगे. जिससे आनंद सिंह ने उन्हें अपना कमरा भी दिखा दिया.
करीब तीन दिन के बाद आया होस
उसी दिन शाम छह बजे तीनो नाबालिग कोकाकोला में नशीला पदार्थ मिला उसके रूम में पहुंचे. चार्जर देने के बहाने बातचीत में भरोसा जीत पीला दिया. कोकाकोला पीते ही आनंद सिंह अचेत हो गया और तीनों नाबालिगों ने उसके ही अटेची में उसका सारा सामान रखते हुए पार कर दिया. करीब तीन दिन के बाद रात नौ बजे आनंद सिंह ने होश में आने के बाद दिल्ली के थाने में शिकायत दर्ज कराई और जहां तीनों नाबालिग रहते थे. उस कमरे के मकान मालिक से पूछताछ करने पर तीनों का आधार कार्ड भी मिला था.
चोरी का सारा सामान पुलिस मे किया बरामद
आधार कार्ड के इस जानकारी पर आनंद सिंह अंबिकापुर पहुंच गया. वह कोतवाली पुलिस से संपर्क किया.अम्बिकापुर कोतवाली प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर बौरीपारा में रहने वाले दो और बतौली के ग्राम सरमना में रहने वाले एक नाबालिग को पकड़ उनके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है. इस कार्रवाई में में थाना प्रभारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सरके खेस, आरक्षक रूपेश महंत, जगदीप सिंह सक्रिय रहे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में चलेंगी गर्म हवाएं, IMD ने हीट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट