Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शिव मंदिर के गर्भगृह में घुसकर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा को तोड़फोड़ दिया है. इस घटना से हिंदूवादी संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और इसके विरोध में बंद का आह्वान करते हुए नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एएसपी, एसडीओपी सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. अब अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. मामला बतौली थानाक्षेत्र का है.
मूर्तियां और शिवलिंग क्षतिग्रस्त
दरअसल, बतौली इलाके के शांतिपारा में नेशनल हाईवे-43 के किनारे काफी पुराना शिव मंदिर है. यहां आज सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने लिए पहुंचे तो अंदर का नजारा हैरान कर देने वाला था. मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियां व शिवलिंग क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली. इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए. फिर आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद कुछ ही देर में घटना के विरोध में शांतिपारा और बतौली में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हो गए.
भारी पुलिस बल तैनात
वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. एएसपी विवेक शुक्ला, सीतापुर एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना मौके पर पहुंचे और शिव मंदिर का जायजा लिया और चक्का जाम कर रहे लोगों से बातचीत कर समझाने की कोशिश की. इसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ.
असामाजिक तत्वों पर आशंका
आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. पता चला है कि मंदिर की चाबी हायर सेकेंडरी स्कूल के एक लेक्चरर के पास रहती है. वे छुट्टी पर घर गए हुए हैं. इस कारण मंदिर का गेट बंद था, लेकिन ताला नहीं लगा था. रात को असामाजिक तत्वों ने मंदिर के गर्भभृह में शिवलिंग एवं नंदी की मूर्तियों को उखाड़कर तोड़फोड़ की.
एएसपी ने दी ये जानकारी
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के विरोध में कुछ लोगों द्वारा चक्का जाम किया गया था. पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खत्म कर दिया है. वहीं बतौली थाने में एफआईआर भी ले लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: