Surguja News: सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में स्थित कोसा बाड़ी नर्सरी में एक 65 वर्षीय महिला की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रथम दृष्टया आशंका जाहिर की थी कि महिला को जलाया गया है, क्योंकि महिला का शव काला पड़ गया था. हालांकि, डॉक्टरों और एफएसएल की टीम ने जांच के बाद महिला को जलाने की बात को नकारा है. टीम द्वारा महिला के शव का स्पॉट पर ही शॉर्ट पीएम किया गया है. अब अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


दरअसल, सोमवार की शाम करीब 6 बजे उदयपुर पुलिस थाना को सूचना मिली कि कोसा बाड़ी उदयपुर में एक महिला का अधजला शव मिला है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर तस्दीक शुरू कर दी. तब मृतका की पहचान सुबासो अगरिया पति रामप्रसाद अगरिया (65 वर्ष) के रूप में की गई. जो वर्तमान में दो महीने से बेटी के घर उदयपुर अटल आवास कॉलोनी में रह रही थी. इधर जंगल में महिला का शव मिलने की सूचना पर उदयपुर पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर बुलाया गया था.


फोरेंसिक टीम द्वारा जांच में ये बात आई सामने 


पुलिस व जांच टीम द्वारा घटनास्थल व महिला के शव का सघनता से जांच किया गया तो ग्रामीणों द्वारा महिला को जलाए जाने का आरोप अफवाह निकला. पुलिस पड़ताल में यह पता चला कि मृत महिला 8 से 10 दिन पहले से उदयपुर क्षेत्र में घूमते हुए पाई गई थी. महिला का शव पुराना हो चुका है, इसलिए काला नजर आ रहा था, जिसे ग्रामीणों ने जला हुआ समझ लिया था. फिलहाल, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम जांच विवेचना व वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया डॉक्टरों की टीम व फोरेंसिक टीम द्वारा महिला की मृत्यु सामान्य प्रकृति का होना पाया गया है.


एसपी भावना गुप्ता ने दी ये बड़ी जानकारी


एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 6 बजे आसपास सूचना मिली कि एक महिला का शव उदयपुर जंगल क्षेत्र में मिला है. इसमें तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुए तमाम टीम को सक्रिय किया गया था. महिला की शिनाख्त रामप्रसाद अगरिया की पत्नी सुबासो अगरिया (65 वर्ष) के रूप में हुई है. एफएसएल और डॉक्टर के विशेष टीम को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने आगे बताया कि, महिला लगभग 8 से 10 दिन पहले उसी क्षेत्र में घूमती हुई पाई गई थी. शव काफी पुराना था. स्पॉट पीएम किया गया है. पीएम में पुष्टि होने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि, लाश पुरानी होने की वजह से कभी कभी ऐसी स्थिति हो जाती है कि जला हुआ प्रतीत होता है, लेकिन महिला की साधारण मौत हुई है. बाकी मौत क्यों हुई है, इसकी जांच हो रही है.


मृत महिला के संबंध ने जानकारी मिली है कि वह भिक्षा मांगकर जीवन यापन करती थी. कई बार घर के बाहर ही सो जाया करती थी. विगत 10 दिन पहले ग्राम पुटा की ओर भिक्षा मांगने निकली हुई थी और दोबारा घर नहीं लौटी. जिसके बाद मंगलवार यानी आज सुबह महिला का शव मिलने की सूचना पर महिला के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और महिला के कपड़े, गले की माला व गोदना से पहचान की.


इसे भी पढ़ें:


Surguja News: सरगुजा संभाग में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इस वजह से काम नहीं आ रहा मुसाफ़िरों के लिए बना रैन बसेरा