Chhattisgarh News: आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए भटक रहे पहाड़ी कोरवा, हजारों रुपए किराया देकर आते है अंबिकापुर
Surguja News: आधार कार्ड में सत्यापन के लिए सरगुजा के लोगों को काफी दूर से जिला मुख्यालय अंबिकापुर आना पड़ रहा है. इसमें लोगों को करीब हजारों रुपए आने जाने के भाड़े में खर्च हो जाते हैं.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जागरूकता के अभाव में आधार कार्ड अपडेट नहीं कराने वाले अधिकांश पहाड़ी कोरवा और पंडो परिवार शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं. विकासखंड स्तर पर च्वाइस सेंटर की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से लोग-बाल बच्चों के साथ सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर आने के लिए मजबूर हो रहे हैं. गुरुवार (22 फरवरी) को धौरपुर के ग्राम पंचायत जोरी और आसनडीह के पहाड़ी कोरवा परिवार सहित पंचायत सचिव के साथ पिकअप वाहन से अंबिकापुर पहुंचे.
जोरी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि धौरपुर और लुण्ड्रा स्तर पर उपलब्ध ऑनलाइन सेंटर में संसाधनों की कमी के चलते न तो तो नया आधार कार्ड बन पाता है और न ही अपडेट हो पाता है. पहाड़ी कोरवा परिवार पिछड़ेपन के कारण आधार कार्ड का सत्यापन भी नहीं करा पाते और न ही मोबाइल नंबर लिंक कराते है. वर्तमान समय में राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. ऐसी स्थिति में आधार कार्ड अपडेट नहीं होने से कई परिवार को भटकना पड़ रहा है.
दो हजार रुपये में पिकअप किराए पर लेकर पहुंचे
धौरपुर के ग्राम पंचायत जोरी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि 40 किमी दूर अंबिकापुर आने के लिए उन्हें दो हजार रुपये में पिकअप किराया में लेना पड़ा. वे दोपहर बाद अम्बिकापुर पहुंचे और च्वाइस सेंटर में देर शाम तक मशक्कत के बाद आधार अपडेट कराने के साथ नए आधार कार्ड की प्रक्रिया पूरी करा पाए.
विशेष शिविर लगाई जानी चाहिए
इसी प्रकार आधार अपडेट कराने अथवा नए आधार कार्ड के लिए सरगुजा के अन्य दूरस्थ इलाकों से भी ग्रामीणों का अंबिकापुर पहुंचने का सिलसिला जारी है. हिरचा पहाड़ी कोरवा, परडसाय कोरवा, छोटे लाल, नइहर साय, शनिचर सहित अन्य पहाड़ी कोरवाओं ने कहा कि आधार सत्यापन और नए आधार बनवाने गांव में भी विशेष शिविर लगाई जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Fraud News: नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, युवक-युवतियों को बनाया शिकार, जांच शुरू