Chhattisgarh: सरगुजा जिले में मरम्मत के अभाव में सड़कों की हालत दयनीय, कीचड़ से गुजरने को लोग मजबूर
Surguja News: जिस रूट से कोयला परिवहन बंद हुआ , उस सड़क की मरम्मत करने एसईसीएल ने किए हाथ खड़े कर दिए है. मरम्मत के अभाव में सड़कों की हालत खाफी दयनीय है.सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है
Chhattisgarh News: सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरकोतंगा, पुहपुटरा व कटकोना सड़क की हालत बारिश के बाद काफी दयनीय हो गई है. हैरानी की बात यह है कि सड़क जब तक एसईसीएल के अधीन और कोल परिवहन जारी था तब सड़क काफी अच्छी थी, परंतु मार्ग से कोयला परिवहन बंद हो जाने के बाद सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. इधर कोयला परिवहन बंद होने जाने पर अब एसईसीएल प्रबंधन ने भी जर्जर सड़क की मरम्मत कराने को लेकर हाथ खड़े कर दिए है. ऐसे में क्षेत्र के लोग कीचड़ में तब्दील व सड़क के गड्ढों से होने आवागमन करने को मजबूर है.
लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत अमेरा कोल परियोजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजपुरी कलां, सिरकोतंगा, पुहपुटरा, कटकोना सड़क का निर्माण लगभग 10 या 12 वर्ष पूर्व एसईसीएल द्वारा कराया गया था और इस मार्ग से कोयला परिवहन किया जाता था. कोयला परिवहन के दौरान सड़क की हालत काफी अच्छी थी, परंतु अमेरा कोल खदान से जब इस मार्ग से कोयला परिवहन बंद हुआ तो सड़क की हालत जर्जर होने लगी. देखरेख व मरम्मत के अभाव में सड़क की हालत ऐसी हो गई है अब मार्ग से लोगों को गुजरा काफी कठिन हो गया है. सड़क की हालत जर्जर होने से आए दिन दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है.
राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है
हाल ही में हुए बारिश के बाद सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने तथा पक्की सड़क के उखड़ने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. ऐसे में आने-जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कटकोना, पुहपुटरा, सिरकोतंगा व रजपुरी कला के लोग इस मार्ग से ही जिला मुख्यालय या जनपद पंचायत जाते हैं. इसके अलावा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों आवागमन होता है और क्षेत्र के लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की, परंतु आज तक मांग पूरी नहीं हो सकी.
अब सड़क की मरम्मत नहीं करा सकते
अधिकारियों कहना है कि यह सड़क एसईसीएल की है और एसईसीएल ही सड़क की मरम्मत करा सकते है. इधर एसईसीएल के अधिकारियों को कहना है कि रजपुरीकला, सिरकोतंगा, पुहपुटरा मार्ग से कोयला परिवहन बंद है और अनुबंध के अनुसार अब सड़क की मरम्मत नहीं करा सकते. सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. ऐसे में सड़क की मरम्मत कौन करेगा. इसे लेकर संशय की स्थिति है जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
12 साल बाद भी नहीं हुई मरम्मत
ग्राम पंचायत सिरकोटंगा निवासी देवनाथ राम राजवाडे, रामवृक्ष मानिकपुरी, जगन्नाथ राजवाड़े सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लगभग 10-12 साल पहले बना था लेकिन आज तक मरम्मत नहीं की गई. बरसात के मौसम में सड़क पर पानी जमा हो जाने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई और जगह-जगह बड़े-बड़े गड़े हो गए है. कई बार जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में बरसात के मौसम में आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी
एसईसीएल सिविल विभाग अधिकारी सुब्रमण्यम चंद्राज ने कहा अमेरा कोल खदान से कोयला परिवहन के लिए अमेरा, पीपरखार व सिंगीटाना रोड बनाया जा चुका है. कोयला जिस रूट से परिवहन नहीं होता उस रूट की सड़क की मरम्मत नहीं कराया जा सकता है. अनुबंध के अनुसार पहले ही मरम्मत कराई गई है. अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है सड़क मरम्मत कराना. जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क मरम्मत कराने को लेकर एसईसीएल को पत्र लिखा गया है. एसईसीएल सड़क की मरम्मत नहीं करता है तो अन्य विभागों को देकर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी.