एक्सप्लोरर
Chhattisgarh: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से पहले फैली अफवाह, स्कूल शिक्षा विभाग ने दिया ये निर्देश
छत्तीसगढ़ के आत्मानंद अग्रेजी मीडियम स्कूलों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है. फिलहाल यूनिफॉर्म को लेकर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसका स्कूल शिक्षा विभाग ने खंडन किया है.
![Chhattisgarh: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से पहले फैली अफवाह, स्कूल शिक्षा विभाग ने दिया ये निर्देश Chhattisgarh: Swami Atmanand English Medium School rumors of uniform, School Education Department gave these instructions ANN Chhattisgarh: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से पहले फैली अफवाह, स्कूल शिक्षा विभाग ने दिया ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/30d4bb817de9855ee5b4e81b06ea6e94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की यूनिफॉर्म को लेकर फैली अफवाह
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों (Swami Atmanand English Medium Schools) में प्रवेश के लिए आवेदन आने शुरू हो गए है. 5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर बच्चों के यूनिफॉर्म को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है . मैसेज के जरिए अफवाह फैलाई जा रही है कि यूनिफॉर्म केवल स्कूल प्रबंधन द्वारा बताई गई दुकान से ही खरीदनी पड़ेगी. इस मामले पर स्कूल शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है.
स्कूल की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही अफवाह
दरअसल बच्चों के यूनिफॉर्म खरीदने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से स्पष्ट किया गया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं. विभाग का कहना है की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की छवि धूमिल करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है.
स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने के लिए छात्र स्वतंत्र
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने सोशल मीडिया में इस संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों का पुरजोर खंडन करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह की निराधार और पूरी तरह से असत्य अफवाहें फैलाई जा रही है. डॉ. शुक्ला ने सभी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य को अपने विद्यालय के सूचना पटल पर यह सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं कि 'हम किसी भी विद्यार्थी को किसी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दवाब नहीं डालते. विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं.
राज्य में 172 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए
गौरतलब है कि राज्य में सरकारी स्कूल भी इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर चलाए जा रहे है. सरकार ने गरीबों, वंचितों, निम्न आय वर्गाें के लिए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए है और इस वर्ष सरकार ने 32 उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम के स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया है. इन्हीं स्कूलों में एडमिशन के पहले अफवाह ने पालकों की परेशानी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)