T S Singh Deo News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम पर ठगी की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है. ठग स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की फोटो और दो फर्जी मोबाइल नंबरों से लोगों को मैसेज भेज कर ठगने की कोशिश करते थे और अमेजन-पे (Amazon Pay) गिफ्ट कार्ड के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर रकम की ठगी की कोशिश की गई है. इस मामले में थाने में शिकायत की गई है.
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर थाने में कर्मचारियों ने की शिकायत
दरअसल स्वास्थ्य टी एस सिंहदेव के निर्देश पर उनके निवास कार्यालय में कार्यरत अधिकारी गुरुवार रात को सिविल लाइन्स थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है.
इस शिकायत में बताया गया है कि सोशल मीडिया (वाट्सअप) के जरिए मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम एवं उनकी फोटो का दुरुपयोग करते हुए दो फर्जी मोबाइल नंबरों से मैसेज कर विभागीय अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजकर उनसे ठगने करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें उनसे अमेजन-पे (Amazon Pay) गिफ्ट कार्ड के माध्यम से रकम की ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है.
छवि खराब करने की कोशिश, मंत्री ने सभी को किया सचेत
थाने में शिकायत के बाद वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ हेमंत सिन्हा ने बताया कि भ्रामक मैसेज के बारे में पता चला तो इसकी सच्चाई जानने के लिए विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई. तब सामने आया कि इस तरह का कोई मेसेज नहीं किया जा रहा है. मंत्री टी एस की छवि धूमिल करने के इरादे से अज्ञात लोगों द्वारा यह किया जा रहा है.
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की ओर से सिविल लाइन्स थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है और सभी कर्मचारियों-अधिकारियों व आमजनों को यह संदेश दिया गया है कि इस प्रकार के किसी भी भ्रामक मैसेज और जानकारी पर विश्वास न करें.
इसे भी पढ़ें: