'रंगीन मिजाज' टीचर पर कार्रवाई, ब्वॉयज हॉस्टल में महिला को ले आये टीचर, छात्रों ने बाहर से जड़ दिया ताला, फिर क्या हुआ?
Chhattisgarh News: एक टीचर की हरकतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में का है.
!['रंगीन मिजाज' टीचर पर कार्रवाई, ब्वॉयज हॉस्टल में महिला को ले आये टीचर, छात्रों ने बाहर से जड़ दिया ताला, फिर क्या हुआ? Chhattisgarh teacher in Korba come with lady in boys hostel education department suspend teacher ANN 'रंगीन मिजाज' टीचर पर कार्रवाई, ब्वॉयज हॉस्टल में महिला को ले आये टीचर, छात्रों ने बाहर से जड़ दिया ताला, फिर क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/cb614f92856072aa161dda8bce80663a1674555291365340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korba Latest News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक टीचर को रंगीन मिजाज का होना महंगा पड़ गया. इसके लिए शिक्षा विभाग ने उक्त टीचर को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, रात के वक्त टीचर एक महिला को ब्वॉयज हॉस्टल में लाया था. जिसके बाद हॉस्टल के चौकीदार और बच्चों ने कमरे को बाहर से ताला बंद कर दिया और पुलिस के डायल 112 को सूचना दे दी. इसके बाद जांच पड़ताल के बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए टीचर के खिलाफ कार्रवाई की है.मामला पसान थाना इलाके का है.
दरअसल, प्री मैट्रिक ब्वॉयज हॉस्टल लैंगी में 22 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे की है. हॉस्टल अधीक्षक के कमरे में शासकीय प्राथमिक शाला मोहनपुर, संकुल केंद्र चंद्रौटी का असिस्टेंट टीचर प्रदीप कुमार टोप्पो एक महिला को लेकर आया था. ये सब देखकर करीब 11:30 बजे हॉस्टल के चौकीदार और बच्चों ने उस कमरे को बाहर से बंद कर ताला लगा दिया और पुलिस को खबर कर दी. जिसके बाद रात में ही पुलिस ने यहां पहुंचकर हॉस्टल अधीक्षक के कमरे को खोलकर टीचर प्रदीप कुमार टोप्पो और महिला को बाहर निकाला.
जिसके बाद पुलिस ने टीचर और महिला को थाने लेकर गई, दोनों से पूछताछ हुई. इधर मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भी दी गई. तब उन्होंने मामले की जांच कराई, तो बच्चों की शिकायत सही पाई गई. इसके बाद पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर द्वारा जांच कर उच्च अधिकारी को प्रतिवेदन सौंपा गया. इसपर शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट टीचर को सस्पेंड कर दिया. इधर महिला के ससुर ने भी बहू के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आवदेन सौंपा है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि पोड़ी उपरोड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. असिस्टेंट टीचर का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरीत पाया गया है. जिसे देखते हुए असिस्टेंट टीचर प्रदीप कुमार टोप्पो के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.
सस्पेंशन अवधि में सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार टोप्पो का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाली होगा. निलंबन अवधि में उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.
पता चला है कि महिला और असिस्टेंट टीचर की दोस्ती काफी लंबे समय से थी, दोनों को कई बार छात्रों ने आपत्तिजनक हरकत करते देखा था, जिससे वह परेशान थे. महिला के घर में इस बात की जानकारी नहीं थी. जब पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई, तब जाकर महिला के घर तक बात पहुंची, जिसके बाद अब महिला के ससुर ने बहू के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन सौंपा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)