Chhattisgarh Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़: ढाई साल से अटकी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, छह महीने के लिए फिर बढ़ी रिजल्ट की वैधता
परीक्षाफल की सूची की वैधता को 6 महीने के लिए फिर से बढ़ा दिया गया है. इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. राज्य में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षको की भर्ती होनी है.
Chhattisgarh Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में पिछले ढाई साल से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है. व्यापम ने परीक्षाफल की सूची की वैधता को फिर से अब 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. राज्य में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षको की भर्ती होनी है. इसमें अबतक आधे अभ्यर्थियों को स्कूलों में पोस्टिंग मिल गई है.
मामला हाईकोर्ट में
दरअसल राज्य शासन द्वारा इसके पहले 1 सितम्बर 2020 को परीक्षाफल सूची की वैधता में एक वर्ष की वृद्धि की गई थी. इस बार मामला बिलासपुर हाईकोर्ट में फंसा हुआ है. उच्च न्यायालय ने भर्ती प्रक्रिया में रोक लगाए जाने का आदेश दिया हैं. शिक्षा विभाग ने उम्मीद जताई है अगले 6 महीने में हाईकोर्ट से फैसला हो जाएगा. भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटाए जाने के बाद सभी पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.
बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 मार्च 2019 को 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया था. इस विज्ञापन में यह जानकारी थी कि ‘व्यापम’ से प्राप्त परीक्षाफल सूची, परीक्षाफल जारी होने के दिनांक से एक वर्ष तक वैद्य होगी. लेकिन कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण भर्ती की कार्रवाई 2020 में पूरी नहीं हुई. इसलिए राज्य शासन ने व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल की सूची की वैधता में 01 सितम्बर 2020 को एक वर्ष की वृद्धि की थी. शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 6 महीने तक और वक्त लग सकता है.
अपको बता दें की 14 हजार 580 अभ्यार्थियों में 7 हजार शिक्षकों की नियुक्ति अटकी है. इसमें बस्तर और सरगुजा संभाग के करीब 5 हजार अभ्यर्थी नियुक्ति की राह देख रहे हैं. इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के दो हजार पद खाली हैं.
ये भी पढ़ें:
Farmer Protest: आंदोलन जारी रहने के आसार, एसकेएम का आरोप- केंद्र सरकार ने नहीं की बात