Surguja News: सूरजपुर (Surajpur) जिले के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र में दो व्यक्तियों को मार डालने वाला दस हाथियों का दल अब सरगुजा जिले के उदयपुर रेंज (Udaipur Range) में उत्पात मचा रहा है. वहीं जशपुर वन मंडल से तीन हाथी सीतापुर रेंज के बतौली क्षेत्र में पहुंचकर फसलों को रौंद रहे हैं. हाथियों के विचरण से उदयपुर और बतौली क्षेत्र के ग्रामीण सहमे हुए हैं, हालांकि, वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल के निर्देश पर उदयपुर और सीतापुर रेंज के वन अधिकारी कर्मचारी न केवल हाथियों की सतत निगरानी कर रहे हैं, बल्कि हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को रात में सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था भी की जा रही है.


गांव-गांव कराई जा रही मुनादी
उदयपुर वन परिक्षेत्राधिकारी सपना मुखर्जी ने बताया कि परिक्षेत्र स्तर पर कर्मचारियों की अलग अलग टीम गठित कर गजराज वाहनों का उपयोग करते हुए हाथी मित्रदल और ग्रामीणों के सहयोग से गांव-गांव में मुनादी कराई जा रही है और उदयपुर क्षेत्र में हाथियों के प्रवास वाले गांवों में अस्थाई बेरियर लगाकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है कि वे हाथी विचरण वाले क्षेत्र के जंगल मे प्रवेश न करें. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ गांव के लोगों को हाथियों से सुरक्षित रखने पक्के मकानों में ठहराने की व्यवस्था भी की गई है.


सीतापुर रेंज में आए तीन हाथी
वहीं, सीतापुर रेंज के बतौली क्षेत्र में कल जशपुर की ओर से तीन हाथी आ धमके हैं. रेंजर विजय तिवारी ने बताया कि हाथियों के आने की सूचना मिलने के साथ ही सभी प्रभावित गांवों में मुनादी करा लोगों को सतर्क कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हाथियों के दल द्वारा अब तक सिर्फ ग्रामीणों के खेतों फसलों को ही नुकसान पहुंचाया गया है, जिसका आकलन विभाग द्वारा किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: सातवीं के बाद सीधे 10वीं की परीक्षा देंगी नरगिस, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर सीएम बघेल को भी कहनी पड़ी ये बात


Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख, बोले- अपने चाहने वालों को रूला कर...