Chhattisgarh: अप्रैल में ही 44 डिग्री तक पहुंचा पारा, अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार
Heatwave in Chhattisgarh: पिछले 24 घंटों में मुंगेली जिले में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, बलौदा बाजार में तापमान 43.7 डिग्री रहा. इसके अलावा राजनांदगांव में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा.
Weather Update of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. अप्रैल (April) महीने में ही तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले के सारंगढ़ (Sarangarh) में बुधवार सबसे गर्म दिन रहा, जहां तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
लू और चिलचिलाती गर्मी से परेशान हुए लोग
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, बलौदा बाजार में तापमान 43.7 डिग्री रहा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राजधानी रायपुर में भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बिलासपुर में भी 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप और भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग गर्म हवा और चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे हैं.
इन जिलों में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार
इसके अलावा बुधवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश का महासमुंद जिला में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, बीजापुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. प्रदेश का कांकेर जिला में 40.7 डिग्री सेल्सियस, कबीरधाम जिला में 40.1 डिग्री सेल्सियस, जशपुर जिला में 40.7 डिग्री सेल्सियस, कोरिया में 40.2 डिग्री सेल्सियस बस्तर में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
कुछ इलाकों में होगी बारिश
हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश होगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश, आंधी, वज्रपात और धूल भरी आंधी चलेगी. जिससे छत्तीसगढ़ में बढ़े हुए तापमान से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शाम या रात में गरज और चमक के साथ छींटे पड़ेंगे, जिससे अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
स्कूलों के समय में किया गया बदलाव
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से बुधवार को छत्तीसगढ़ के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शालाएं/हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी. इसके अलावा ऐसी स्कुलें, जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी और हाई-हायर सेकेंडरी क्लास सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी. आदेश में ये भी बताया गया है कि कार्यालय का समय पहले की ही तरह रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Bastar News: छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में संसद भवन पहुंची नक्सलगढ़ की छात्रा, निर्भय होकर रखी अपनी बात, जानें क्या कहा