Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में पारा बढ़ा, टूट सकता है गर्मी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, मौसम विभाग का यह है कहना
Weather Forecast: छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में पारा बढ़ गया है. रायगढ़ में सबसे अधिक 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने तापमान में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना जताई है.
![Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में पारा बढ़ा, टूट सकता है गर्मी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, मौसम विभाग का यह है कहना Chhattisgarh Temperature rises in Chhattisgarh 10 year old record of heat may be broken says Meteorological Department ANN Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में पारा बढ़ा, टूट सकता है गर्मी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, मौसम विभाग का यह है कहना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/4fac830d63d6624ff3a1512e3b8876d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मध्य मार्च आते ही, तेज धूप ने लोगों परेशान में इजाफा शुरू कर दिया है. इस समय छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department) ने संभावना जताई है कि, "इस बार तापमान पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. राज्य के अधिकांश जगहों पर भीषण गर्मी के आसार नजर आ रहे हैं. कुछ जिलों में लू चलने के भी आसार हैं."
अधिकतर जगहों पर तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा
दरअसल मार्च के एक पखवाड़े के बाद सुबह 9 बजे से ही धूप चुभने लगी है. दोपहर तक पारा बढ़ते ही लोग सड़को पर कम दिखाई देने लगे हैं. रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि, "प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में सामान्य से अधिकतम तापमान से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसलिए यहां अभी लू जैसे स्थिति पैदा हो रही है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधितर स्थानों पर आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
रायगढ़ में दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान
मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के अनेक स्थानों पर अभी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया है. जहां रायगढ़ में सबसे अधिक 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मध्य छत्तीसगढ़ में इस यदि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, तो इससे पिछले दस सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है. छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर कभी-कभी मार्च महीने में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
दरअसल, पिछले 10 वर्षों के आंकड़े पर नजर डाले तो 2017 में मार्च महीने में सर्वाधिक गर्मी महसूस की गई थी. पिछले 10 वर्ष में केवल एक बार ही तापमान 41.6 डिग्री तक पहुंचा था. वहीं पिछले तीन वर्षो से टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास ही मंडरा रहा है. इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में मार्च महीने भी भीषण गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं और इसकी शुरुआत इस महीने के 10 दिन के बाद दिखने शुरू हो गए है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)