Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घर से घुसे दो भालू, वन विभाग ने बड़ी मुश्किल से किया रेस्क्यू
छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भालुओं ने आंतक मचाया हुआ है. कोरबा जिले में एक घर में दो भालू घुस गए. इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी. रेस्क्यू के बाद भालुओं को जंगल में छोड़ा गया.
![Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घर से घुसे दो भालू, वन विभाग ने बड़ी मुश्किल से किया रेस्क्यू Chhattisgarh Terror of bears in this village of Korba Forest Department did such rescue ann Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घर से घुसे दो भालू, वन विभाग ने बड़ी मुश्किल से किया रेस्क्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/176467d99410703c69df09cb558fed091670841939794449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korba News: छत्तीसगढ़ में हाथियों के आतंक के बाद भालुओं की दहशत जारी है. कोरबा जिले में जंगल से भालू गांव में घुस रहे हैं. गांव में खुलेआम भालुओं को घूमते देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. यहां भालुओं का जोड़ा एक घर में घुस गया. जिसे निकालने की जद्दोजहद रात हो गई. तब तक ग्रामीण डर से अपने अपने घरों के पर छत से लटके रहे. वहीं वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से दोनों भालुओं को निकाला.
घर में घुसे भालू का वन विभाग ने किया रेक्स्यू
दरअसल दो भालू जंगल से जिले के केंदई रेंज के कुलहरिया गांव में आ गए. इतना ही नहीं दोनों भालू एक घर में घुस गए. इसके बाद घर वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर भालुओं को घर से निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकाल पाए. इसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग ने देर रात तक भालुओं को रेस्क्यू किया. वन विभाग ने भालू को निकालने के लिए घर के सामने एक पिंजरा लगाया था. इसके बाद खिड़की से भालुओं को डंडे मार कर, भालुओं को पिंजरे में कैद किया और फिर उनको जंगल में छोड़ दिया गया.
इन जिलों में है भालुओं की दहशत
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भालुओं की दहशत है. पिछले कुछ महीने से कांकेर जिले में भालुओं की दहशत फैलाई हुई है. यहां लागातार भालू जंगल से गांव में घुस रहे है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. वहीं एक्सपर्ट बताते हैं कि राज्य में कोरिया,गौरेला पेंड्रा मरवाही,कांकेर और कोरबा जिले के आस पास जंगल से में बड़ी संख्या में भालू रहते हैं. अब भालू भोजन की तलाश में गांव से शहर की तरह रुख कर रहे हैं.
कांकेर शहर में खुलेआम घूमते दिखते थे भालू
गौरतलब है कि इससे पहले कांकेर जिले में शहर में खुलेआम भालू घूमते हुए दिखे थे. शहर के आमापारा वार्ड में तीन भालू देखे गए जो वार्ड के गलियों में घूम रहे थे. हालांकि भालूओं ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन वार्ड में खुलेआम भालू के घूमने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपने-अपने घरों के अंदर दुबक गए. वहीं एक घर में घुस रहे भालू को पालतू कुत्ते ने खदेड़ दिया इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
Watch: बस्तर फाइटर्स में जोश भरने का नया तरीका, फिल्मी गाने पर कुछ इस तरह किया परेड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)