Chhattisgarh TET Online Registration 2022 Begins: छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा (Chhattisgarh TET 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सूचना है. इस सूचना के मुताबिक छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (Chhattisgarh Teacher’s Eligibility Test 2022) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो छत्तीसगढ़ टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 (CG TET 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे सीजी व्यापम (CG Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Chhattisgarh Professional Examination Bord) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - vyapam.cgstate.gov.in


इस तारीख के पहले करें अप्लाई –
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की सीजी टीईटी परीक्षा (CG Vyapam Chhattisgarh TET Exam 2022) के लिए आवेदन 23 अगस्त से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 06 सितंबर 2022 है. इसके साथ ही सीजी व्यापम की छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा के आवेदन पत्र में सुधार 7 से 9 सितंबर 2022 के बीच किए जा सकते हैं.


किस क्लास के लिए कौन सा पेपर –
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को क्लास एक से आठ तक पढ़ाने की पात्रता दी जाती है. जो कैंडिडेट्स क्लास 1 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर वन देना होता है, जबकि जो कैंडिडेट्स क्लास 6 से 8 को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर टू पास करना होता है.


इस डेट पर होगा एग्जाम –
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे के बीच आयोजित होगी. इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 2.00 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी.


इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड -


एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2022 के दिन जारी होंगे. परीक्षा राज्य के 28 मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. बाकी परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार का डिटेल देखने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं - vyapam.cgstate.gov.in


यह भी पढ़ें:


CGPSC PCS Mains Result 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब देंगे इंटरव्यू 


UP PCS Exam 2022: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, किन तारीखों पर और कहां होगा एग्जाम? जानिए 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI