Durg News: बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शहर के बीचों-बीच बन रहे आइलैंड जैसा पिकनिक स्पॉट आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जायेगा. इस पिकनिक स्पॉट के शुरू होने से दुर्ग जिले और आसपास के लोग अपने शहर में ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट का लुत्फ उठा सकेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर महापौर और दुर्ग डीएम ने मौके का जायजा लिया और 20 सितंबर तक अधूरे काम को पूरा करने का दिशा-निर्देश सभी अधिकारीयों को दिये.
दुर्ग जिले में शहर के बीचो-बीच दुर्ग नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 16 करोड़ की लागत से ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट का निर्माण किया जा रहा है. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है. इस पिकनिक स्पॉट का बहुत जल्द लोकार्पण होने की संभावना है. बांध के बीच में बने आईलैंड और चारों ओर पाथवे पर दूधिया रौशनी शाम के समय इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. शुक्रवार (15 सितंबर) को महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम अफसरों और ठेकेदारो के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने ठगड़ा बांध के चारों ओर घूमकर बारीकी से निरीक्षण किया.
डीएम ने अधिकारियों और ठेकादार को दिये निर्देश
निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने बताया कि सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. महापौर धीरज बाकलीवाल और कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने माह के अंत में लगभग 20 सितंबर तक पूरा करने की बात कही है. महापौर ने कहा कि शहरवासियों को ठगड़ा बांध के रुप में नये पिकनिक स्पॉट का सौगात मिलने जा रहा है. यहां पर शहरवासी अपने पूरे परिवार के साथ लजीज खानों के अलावा बच्चों के लिए मनोरंजन आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा सौंदर्यीकरण के कामों के बाद ठगड़ा बांध की खूबसूरती में गजब का निखार आया है.
ठगड़ा बांध में क्या है खास?
दुर्ग के लोगों को जल्द ही इस टूरिस्ट प्लेस की सौगात मिलने वाली है. 16 करोड़ की लागत से ठगड़ा बांद को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा रहा है. पर्यटकों को ठगड़ा बांध तक पहुंचने के लिए 8 फीट चौड़े ब्रिज से होकर गुजरना होगा. पर्यटकों के लिए यहां पर सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र आइलैंड होगा. दुर्ग डीएम पुष्पेंद्र मीणा ने अधिकारियों और ठेका कंपनी को ठगड़ा बांध पर किए जा रहे काम को 20 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: अमित जोगी ने सर्व आदिवासी समाज से गठबंधन को लेकर दिया बयान, जानें क्या कहा?