Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ एक तानाशाही राज्य बन गया है छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की गिरफ्तारी होती है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों की हत्या होती है द कश्मीर फाइल पिक्चर छत्तीसगढ़ में लगी है जिसमें कश्मीर का दर्द और कश्मीर को देश के साथ जोड़े रखने के लिए वह पिक्चर बनाई गई है और उस पिक्चर को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है.


देश के लोगों को कश्मीर का सच पता होना चाहिए परंतु छत्तीसगढ़ मे 3 थियेटरों में वह पिक्चर लगी है और तीनों थियेटरो मालिकों को डरा धमका कर उसको निकालने के लिए उसको बंद करने का दबाव डाला जा रहा है वहां पर टिकट भीगने से रोक लगाया जा रहा है और वहां पर बाहर में हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया गया है जिससे दर्शक उसको ना देख पाए यह सरकार देशभक्त है किस देश विरोधी है.


क्या देश के इतिहास यह देश की वास्तविक स्थिति को देश के सामने जानकारी जाना चाहिए कि नहीं अगर कश्मीर का विभाजन हुआ तो कांग्रेस पार्टी उसका दोषी है हमारे एक विश्वविद्यालय के कुछ लोग जो पूरे देश में देश विरोधी वातावरण तैयार कर रहे हैं उस को दिखाया गया है धारा 370 को दिखाया गया है.


लोगों को देखने से रोका जा रहा है
द कश्मीर फाइल के ऊपर में छत्तीसगढ़ मैं जिस प्रकार से रोक लगाई जा रही है लोगों को देखने से रोका जा रहा है यह लोकतंत्र के अभिव्यक्ति स्वतंत्रता की हत्या है हम इसका विरोध करते हैं और हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ उस पिक्चर को देखने के लिए जाएंगे और जनता से आह्वान करेंगे कि आप उस पिक्चर को अवश्य रूप से देखें और देश के सच्च को जाने कश्मीर के सच को जाने आज इस बात की आवश्यकता है.


यह बहुत दुर्भाग्य जनक है कि अगर देश के अन्य राज्यों को वहां पर इस फिल्म पर टैक्स माफ किया गया है तो छत्तीसगढ़ में भी टैक्स माफ करना चाहिए इस बात की हम मांग करते हैं और इस पिक्चर को देखने पर जो रोक लगाई जा रही है उसको सरकार पूरी तरीके से निर्देशित करें स्वतंत्र रूप से लोग देखना चाहते हैं वह देखें इसलिए शून्य काल में हमने इस मुद्दे को सदन में उठाया है 


इसका कारण यह है जो कांग्रेस पार्टी है उसके कारण कश्मीर का विभाजन हुआ पीओके हमारे अंदर में नहीं आ पाया उसका कारण है कि कश्मीरी पंडितों को लाखों पंडितों को जो बेघर बार किया गया उनकी बहन बेटियों के साथ जो व्यभिचार किया गया जिस प्रकार से हत्या की गई जो जेएनयू की कुछ लोगों की सोच है और उस सोच के कारण देश विरोधी जो वातावरण बन रहा है इन सब चीजों को पिक्चर में दिखाया गया है और इसलिए कांग्रेस पार्टी को यह बर्दाश्त नहीं है इसलिए उसे रोकने की कोशिश कर रही है.


झूठ बोल रहे हैं बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा सदन में प्रश्न उठाया गया कि द कश्मीर फाइल पिक्चर को सरकार द्वारा आम जनता को देखने से रोका जा रहा है? देखिए बृजमोहन अग्रवाल जी झूठ बोल रहे हैं और झूठ का कोई आधार नहीं होता किसी प्रकार की कोई रोक हमारे सरकार के द्वारा कश्मीर फाइल पर नहीं है पिक्चर लगी हुई है दर्शक वहां जाकर देख सकते हैं.


सरकार की कोई मंशा नहीं है पिक्चर को ना देखें बल्कि हम तो चाहते हैं कि लोग जाकर मूवी को देखें और यह भी जाने जिन परिस्थिति में जिस हालात में स्थिति निर्मित हुई थी उस समय देश में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से बीपी सिंह की सरकार चल रही थी और भारतीय जनता पार्टी के नेता उस समय जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे और जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था अर्थात उस समय अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी वहां पर शासन में राज्यपाल के नाम से.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 20 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत


Chhattisgarh: नौ महीने पहले टुकड़ों में मिली थी लाश, अब हुआ खुलासा- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया था कत्ल