Raipur News: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अबतक के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. राज्य की बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत पर आ गई है. इसका जानकारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी संगठन द्वारा जारी बेरोजगारी के नए आंकड़ों में पता चला है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में प्रथम स्थान पर आ गया है.


छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत 
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी संगठन के नए आंकड़े शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि यह बहुत सुखद खबर है.अब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम है, 0.6% बेरोजगारी दर के साथ छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दल वाला राज्य बन गया है. वहीं राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.6% है,हमारे हर प्रयास में हमारी जनता भागीदार है, सबको बधाई.


अन्य राज्यों का हाल
देश में बेरोजगारी दर पर सीएमआईई 2 अप्रैल 2022 की तक की स्थिति में बेरोजगारी दर की रिपोर्ट जारी किया है. इसमें छत्तीसगढ़ की स्थिति देशभर में बेहतर बताई गई है. नए आंकड़ों के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 7.6प्रतिशत है, शहरी बेरोजगारी दर 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी 7.1 प्रतिशत है. इसके अलावा राज्यों की बात करें तो हरियाणा में 26.7 प्रतिशत, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 25-25 प्रतिशत, झारखंड में 14.5 प्रतिशत, बिहार में 14.4 प्रतिशत, त्रिपुरा में 14.1प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 12.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर है.


5 साल में 15 लाख रोजगार निर्माण का दावा
देशभर में बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ की सबसे कम होने पर कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल और उनकी सरकार को बधाई दी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के नीतियों का परिणाम है की आज छत्तीसगढ़ की देश में सबसे कम है. इस उपलब्धि के लिए कांग्रेस पार्टी सीएम भूपेश बघेल को और उनकी सरकार को बधाई देती है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी देशव्यापी आर्थिक मंदी से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था अछूती रही. तब भी छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर पूरी तरह नियंत्रित रही.छत्तीसगढ़ में आने वाले 05 वर्षों में 12 से 15 लाख रोजगार के नये अवसरों का निर्माण करने के लिए रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: बस्तरवासियों ने इस मांग को लेकर 170 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की, महिलाएं और बुजुर्ग भी हुए शामिल


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल की सभा का OBC समाज ने किया बहिष्कार, जानें क्यों हुए नाराज