(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: फौज की तैयारी करने वाले युवाओं ने ‘Agnipath’ योजना को लेकर कही यह बड़ी बात, जानिए क्यों हैं नाराज?
Agnipath Shceme : दुर्ग में फौज में जाने की तैयारी कर रहे हैं युद्धवीर भी अग्नीपथ योजना को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस नई योजना के आने से उनका भविष्य अंधेरे में है.
Agnipath Scheme News: जहां देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है तो वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg News) में फौज में जाने की तैयारी कर रहे हैं युद्धवीर भी अग्नीपथ योजना को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. फ़ौज में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना है कि वे पहले ही आर्मी की फिजिकल ट्रेनिंग और मेडिकल पास कर चुके हैं. लेकिन पिछले 2 सालों से उनका रिटेन एग्जाम नहीं हुआ है ऐसे में अब इस नई योजना के आने से उनका भविष्य अंधेरे में है.
युवाओं का कहना है कि महज 4 साल की नौकरी करने के बाद आगे फिर नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा. ऐसे में यह योजना हम जैसे युवाओं के लिए ठीक नहीं है. हम सालों से आर्मी में जाने की ट्रेनिंग कर रहे हैं और देश सेवा करना चाहते हैं लेकिन इस योजना में हमें निराश कर दिया है.
सीएम बघेल ने भी उठाए थे सवाल
केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी सवाल उठाए थे. उन्होंने इस योजना को लेकर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से पूछा कि सरकार की ओर से सेना में स्थायी भर्ती क्यों नहीं की जा रही है. आपने 2 साल तक भर्ती नहीं की. जब एक युवक बेरोजगार होकर 4 साल बाद अपने घर लौटेगा, तो क्या आप इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस बल में शामिल करेंगे? जो लोग शामिल नहीं होंगे उनका क्या होगा?
उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि आप समाज को कहां ले जा रहे हैं? आपके इरादे नेक नहीं लगते. यदि आप समाज के लोगों को बीच में छोड़ देते हैं, तो वे गिरोह बना लेंगे और वे आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: