Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में  बुधवार को एक प्रेम प्रसंग के मामले में  विश्व हिंदू परिषद और युवती के परिजनों ने  जमकर बवाल किया. दरअसल मुस्लिम समाज का एक युवक और जगदलपुर शहर की हिंदू लड़की  के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. जिसके बाद युवक युवती को भगाकर दंतेवाड़ा ले आया. इसकी जानकारी लगने के बाद दंतेवाड़ा में स्थित युवक  के घर के  सामने बवाल मच गया, युवती पर मुस्लिम समाज के युवक के द्वारा जबरन दबाव बनाकर शादी के लिए उकसाने का आरोप लगाकर विश्व हिंदू परिषद ने युवक के घर के सामने बवाल कर दिया.


इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के जवान और विश्व हिंदू परिषद के युवकों के बीच जमकर झुमा झटकी  हुई और इसी बीच जिले में पदस्थ एक आईपीएस अधिकारी ने लाठी चार्ज करा दिया. जिससे लोग और भड़क गए और मुख्य सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे.  इस बवाल को देखते हुए दंतेवाड़ा शहर को पूरी तरह से छावनी  में तब्दील कर दिया गया. साथ ही व्यापारियों की दुकानों को भी बंद करवा दिया गया और देखते ही देखते  पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी  समझाने की कोशिश की लेकिन विश्व हिंदू परिषद और युवती के परिवार वाले नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.


क्या है पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा बस स्टैंड के पास रहने वाले युवक मोहम्मद तंजील हमीद का जगदलपुर के एक युवती के साथ पिछले कई दिनों से प्रेम प्रसंग था और दोनों शादी करना चाहते थे. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि युवती युवक के दंतेवाड़ा स्थित घर पहुंच गयी थी. दोनों ने शादी के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी. वहीं 17 मई तक दावा आपत्ति का अंतिम दिन था, इस बीच परिवार के सदस्य समेत हिंदू संगठन के लोग युवती को लेने युवक के घर पहुंच गए थे. इस मामले को लेकर कहीं दंगा भड़के इसके लिए युवक के घर के बाहर और आसपास इलाके में भारी संख्या में  पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.


इधर जगदलपुर के रहने वाले पाटीदार समाज के अध्यक्ष बाबू भाई पटेल ने बताया कि युवती को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह परिवार वालों के साथ चलने से मना कर दिया. उस पर दबाव बनाया जा रहा  है, उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग लड़की पर दबाव डालेंगे तो हमें फिर से खड़ा होना पड़ेगा और यह मामला शांत नहीं होगा. अभी दोनों की शादी नहीं हुई है कोर्ट की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में युवती को उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया जाए.


युवती के परिवार वालों ने मांगी हिंदू संगठन से मदद
इधर भाजपा जिला अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य चेतराम अटामी ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है, मुस्लिम समुदाय का एक युवक हिंदू लड़की को भगाकर ले आया है यह युवक पहले ही विवादों में रहा है ,युवती को कहीं बंधक बनाकर रखा गया है युवती के परिवार के सदस्यों ने हिंदू संगठन के लोगों से मदद मांगी है, ताकि युवती को भी अपने साथ घर ले जा सके..


दंतेवाड़ा के एसडीएम अविनाश मिश्रा ने बताया कि युवती का कथन ले लिया गया है युवती ने बताया कि अपनी स्वेच्छा से युवक के घर आई थी और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं.  जब तक शादी नहीं होती तब तक युवती को कोंडागांव नारी निकेतन में रखा जाएगा और इसके लिए वह राजी हो गई है. वहीं युवक को दंतेवाड़ा पुलिस ने अपने पास रखा है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि काफी समझाईश  के बाद विश्व हिंदू परिषद ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: बस्तर से जल्द शुरू होगी इंडिगो की कमर्शियल उड़ान सेवा, जानिए किन महानगरों के लिए भरेगी उड़ान


Bastar News: सबसे बड़े अस्पताल में चरमराई सफाई व्यवस्था, हड़ताल पर बैठीं 200 से अधिक महिला कर्मचारी