Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इन सात तारीखों पर नहीं मिलेगा नॉनवेज, इन त्यौहारों पर रहेगी मांस-मटन की बिक्री पर रोक
Krishna Janmashtami 2023: छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने कृष जन्माष्टमी पर मांस-मटन बिक्री करने वाले दुकान को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
No Nonveg Day In Chhattisgarh: भारतीय संस्कृति के अनुसार सितंबर महीने से धार्मिक त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. देश में वर्त और पूजा वाले त्यौहार पर लोगों की बड़ी आस्था है. इस महीने 7 दिनों तक धार्मिक आयोजन होने वाले हैं. आयोजन वाले विशेष दिन पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. नगरीय क्षेत्रों में मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसे अब नो नॉनवेज डे(No nonveg day) के रूप में देखा जा रहा है. रायपुर में भी आज कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पर और बाकी 6 अन्य दिनों में नॉनवेज बिक्री पर रोक लगाई गई है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने कृष जन्माष्टमी पर मांस-मटन बिक्री करने वाले दुकान को बंद रखने का आदेश दिया है. इसके लिए रायपुर नगर निगम ने अपने क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री वाले दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. इसके अनुसार आज कृष्ण जन्माष्टमी,12 सितंबर पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस, 19 सितंबर गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर पर्युषण पर्व का अन्तिम दिवस, 25 सितम्बर डोल ग्यारस, 28 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी और 30 सितम्बर पर्युषण पर्व में संवत्सरी के साथ ही उत्तम क्षमा दिवस पर रायपुर परिक्षेत्र में स्थित पशु वध शाला गृह और मांस-मटन बिक्री दुकानों को बन्द रखे जाने के आदेश नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है.
प्रतिबंधित दिन पर अगर बिक्री हुई तो दुकानदार पर कार्रवाही होगी
रायपुर नगर निगम ने मांस-मटन की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही आदेश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. नगर निगम ने कहा है कि प्रबंधित दिन में किसी भी दुकान में मांस विक्रय किया गया तो उसे जब्त कर कार्रवाई की जाएगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ साथ प्रबंधित दिन नगर पालिक निगम रायपुर के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारी अपने सम्बंधित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखेंगे.
Jagdalpur: कचरा वाहन में धार्मिक फोटो लगाने से विवाद, BJP ने नगर निगम के कार्यालय का किया घेराव