Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस इलाके में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान
Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कई इलाके में बारिश और बिजली गिरने की आशंका है.
Chhattisgarh Weather News: शीतलहर की स्थिति के बाद मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की भविष्यवाणी की है. 9 और 10 फरवरी को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 फरवरी को राजस्थान के ऊपर ऊपरी क्षेत्र में एक वायु चक्रवाती परिसंचरण बना है. जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने की संभावना है.
मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने टीओआई को बताया कि राज्य में 9 फरवरी से वायुमंडलीय स्थितियों में थोड़ा बदलाव हो सकता है. 9 और 10 फरवरी को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 9 फरवरी को बिलासपुर संभाग के सरगुजा संभाग और आसपास के जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में 10 फरवरी को इसकी आशंका जताई गई है.
इस इलाके में बिजली गिरने की है संभावना
9 फरवरी को भी अलर्ट जारी किया गया है. ठंडे इलाकों में उत्तर-छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. 9-10 फरवरी को बारिश के अनुमान के बाद ठंड का एक और दौर आएगा. दिन और रात के तापमान में तीन-चार डिग्री की गिरावट आ सकती है. 9-10 फरवरी को कुछ इलाकों में बारिश के बाद अंबिकापुर, पेंड्रा रोड और दुर्ग के इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है.
ये भी पढ़ें-